लाइव टीवी

100 किलो के खिलाड़ी को पाकिस्तानी टीम में जगह दी, तो दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसिस ने दिया ये बयान

Updated Jun 07, 2021 | 22:53 IST

Faf du Plessis on Azam Khan: पाकिस्तानी टीम में चुने गए भारी-भरकम युवा बल्लेबाज आजम खान को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिया बयान।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Azam Khan
मुख्य बातें
  • हर तरफ नए युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर आजम खान को लेकर है चर्चा
  • पाकिस्तानी टीम में चयन के बाद उनके वजन को लेकर तमाम चर्चाएं सोशल मीडिया पर वायरल
  • दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अब आजम खान को समर्थन दिया

पाकिस्तान की टी20 टीम में आजम खान के चयन के बाद उनकी फिटनेस को लेकर उठ रहे सवाल के बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि क्रिकेट में सफल होने के लिए हर खिलाड़ी का ‘सिक्स-पैक एब्स (फिट शरीर)’ होना जरूरी नहीं है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान की टी20 टीम में पूर्व विकेटकीपर मोइन खान के बेटे आजम के चयन के बाद से विवाद हो रहा है। कई लोगों का मानना है कि अजम अनफिट है और उनका चयन पिता के प्रभाव के कारण हुआ है।

डुप्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और 100 किलो से अधिक वजन वाले आजम इसी टीम का हिस्सा हैं। डुप्लेसिस ने अबुधाबी से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जब फिटनेस की बात होती है तो हर आदमी की जिम्मेदारी है कि वह हर दिन कोशिश करें और उसमें सुधार करें।’’

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘ यह हर एक व्यक्ति के लिए अलग है। अपने बारे में बात करूं तो मैं उम्र बढ़ने के बाद भी यह सोचना बंद नहीं करता कि एक क्रिकेटर के रूप में खुद को कैसे सुधार सकता हूं, मैं अपने शरीर को कैसे सुधार सकता हूं, मैं अपने दिमाग को कैसे सुधार सकता हूं।’’

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘आजम जैसे खिलाड़ी को सफल होने के लिए मेरे जैसा दिखना जरूरी नहीं है। यह हर दिन थोड़ा-थोड़ा सुधार करने के बारे में है।’’
आजम को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 36 टी20 मैचों में 743 रन बनाये हैं और वह इस दौरान हर चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाने में सफल रहा है।

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘ अलग-अलग लोगों की तुलना करना अनुचित है, हम दो अलग-अलग खिलाड़ियों की तुलना कर रहे हैं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा आक्रमक और बड़े शॉट लगायेगा और इससे एक लंबा रास्ता तय करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि क्रिकेट में सफलता के लिए सिक्स-पैक की जरूरत है। आपके पास जो है आप उसी से काम करते है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल