लाइव टीवी

आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया वो 'अहम फैसला', जो महीनों से अटका पड़ा था

Updated Dec 13, 2021 | 15:56 IST

Faisal Hasnain appointed new CEO of PCB: रमीज राजा के पीसीबी चेयरमैन बनने के बाद से बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए हैं। अब इस दिशा में एक और कदम उठाया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
फैसल हसनैन @PCB
मुख्य बातें
  • पीसीबी ने नए सीईओ को नियुक्त कर दिया है
  • वसीम खान के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था
  • वसीम ने इसी साल सितंबर में इस्तीफा दे दिया था

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फैसल हसनैन को नया कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। उन्होंने तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। ٖअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) फैसल को वसीम खान के इस्तीफे के बाद यह जिम्मेदारी मिली है। वसीम ने इसी साल सितंबर में अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से चार महीने पहले ही पद छोड़ दिया था। तब से नए सीईओ को लेकर फैसला अटका पड़ा था। बता दें कि फैसल जनवरी में पीसीबी के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे।

फैसल आईसीसी के सीएफओ के तौर पर 2007-2015 और 2016-2023 चक्र के वाणिज्यिक अधिकारों की बिक्री में शामिल रहे थे। वह जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए भी काम कर चुके हैं। फैसल हसनैन ने एक बयान में कहा, 'मैं पीसीबी के सीईओ बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह जिंदगी में एक बार मिलने वाले पुरस्कार की तरह है। मैं पीसीबी चेयरमैन और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी क्षमताओं पर विश्वास रखा।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पीसीबी पीसीपी चेयरमैन के मकसद को पूरा करने, लाखों पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की उम्मीदों और सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं साथ ही हमारे मौजूदा कमर्शियल पार्टनर्स, आईसीसी और अन्य क्रिकेट बोर्डों के साथ संबंधों को मजबूत करने और नए पार्टनरशिप बनाने के लिए अपनी भूमिका निभाने को पूरी तरह से तैयार हूं ताकि हम आगे बढ़ें।'

वहीं, पाकिसतान बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने फैसल की नियुक्ति पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा, 'मझे फैसल हसनैन के पीसीबी के सीईओ बनने पर बेहद खुशी हो रही है। उनका पाकिस्तान क्रिकेट परिवार में स्वागत है।' रमीज ने कहा, 'फैसल विश्व क्रिकेट में जाना माना नाम है। कॉरपोरेट संचालन, वित्तीय प्रबंधन और वाणिज्यिक समझ में उनकी श्रेष्ठता का सभी सम्मान करते हैं। उनके अपार अनुभव का पाकिस्तान क्रिकेट को काफी फाएदा मिलेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल