लाइव टीवी

अरुण जेटली के नाम हुआ फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, विराट कोहली के नाम हुआ मैदान का एक पवेलियन

Updated Sep 12, 2019 | 19:35 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फिरोज शाह क्रिकेट स्टेडियम का नाम दिवंगत अरुण जेटली के नाम पर करने का फैसला

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
अरुण जेटली स्टेडियम

नई दिल्ली: डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार को आयोजित एक विशेष समारोह में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया। वहीं स्टेडियम के एक पवेलियन का नाम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, कोच रवि शास्त्री के साथ पूरी टीम पहुंची। वहीं कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। खेलमंत्री किरण रिजीजु और डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा भी मौजूद थे। 

विराट कोहली ने कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय अरुण जेटली के परिवार से भी मुलाकात की। विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री की पत्नी के साथ काफी देर तक बातचीत की। अरुण जेटली का 24 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया। वो 67 वर्ष के थे। 

अरुण जेटली 13 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे। उनके अध्यक्ष रहते फिरोज शाह कोटला स्टेडियम विश्वस्तरीय स्टेडियम में तब्दील हो हुआ। उनके अध्यक्ष रहते ही दिल्ली के कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। इन खिलाड़ियों में आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, विराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने दिल्ली का नाम रोशन किया। इन्हीं खिलाड़ियों की वजह से दिल्ली को दुनियाभर में नई पहचान मिली।

कार्यक्रम के दौरान अरुण जेटली के परिवार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सभी वर्तमान सदस्यों का सम्मान भी किया गया। सभी खिलाड़ियों को अमित शाह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल