लाइव टीवी

T20 World Cup 2021: विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की फाइनल टीम घोषित, ये होंगे कप्तान

Updated Oct 11, 2021 | 20:21 IST

T20 World Cup news: यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए अफगानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं किसे मिली टीम की कमान।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
मोहम्मद नबी
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 - अफगानी टीम का ऐलान
  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए अपनी फाइनल टीम घोषित की
  • अफगानी टीम को मिला अनुभवी कप्तान, रिजर्व खिलाड़ियों का नाम भी सामने आया

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय फाइनल टीम घोषित की। अफगानिस्तान की टीम कप्तान मोहम्मद नबी के नेतृत्व में उतरेगी। अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर को पहले राउंड की ग्रुप बी के विनर्स के साथ मुकाबले से करेगा।

अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान तथा क्वालीफाईंग पूल की दो टीमों के साथ ग्रुप-2 में है। एसीबी ने कहा कि टीम में राशिद खान शामिल हैं जिनपर स्पिन विभाग का जिम्मा होगा। उनके अलावा नबी, मुजीब उर रहमान भी हैं।

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, मोहम्मद शहजाद, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, फरीद अहमद मलिक और नवीन उल हक।

रिजर्व: शराफुद्दीन अशरफ, समीउल्लाह शिनवारी, दावत जादरान और फजल हक फारूकी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल