लाइव टीवी

WTC: 1095, 1030, 877, 857, 818, इन्हें सिर्फ 5 खिलाड़ियों के आंकड़े मत कहिए, टीम इंडिया ने रचा है अनोखा इतिहास

Updated Jun 16, 2021 | 07:00 IST

World Test Championship Record: भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में कई शानदार पारियां खेलकर रनों का अंबार लगाया। साथ ही भारत ने चैंपियनशिप में अनोका इतिहास रचा, जो कोई और नहीं कर सका।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा।
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप में 6 सीरीज खेलीं
  • भारत ने 520 अंकों के साथ फाइनल में एंट्री की
  • भारतीय खिलाड़ी टेस्ट चैंपियनशिप में छाए रहे

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का जल्द ही समापन होने जा रहा है। 2019 में शुरू हुई चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा। खिताबी मुकाले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफर बेहद शानदार रहा। भारत ने बड़ी टीमों को शिकस्त दी, कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और साथ ही कई जबरदस्त कारनामे अंजाम दिए। लेकिन टीम इंडिया ने अनोखा इतिहास भी रचा, जो कोई और नहीं कर सका। दरअसल, भारत चैंपियनशिप की इकलौती ऐसी टीम है, जिसके 5 बल्लेबाजों ने 800 से ज्यादा रन बनाए। आइए आपको इन खिलाड़ियों से रूबरू करवाते हैं।

अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 मैचों की 28 पारियों में 43.80 की औसत से 1095 रन बनाए। रहाणे ने तीन शतक और 6 अर्धशतक बनाए। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 115 रहा।    

रोहित शर्मा

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला भी टूर्मामेंट में जमकर चला है। उन्होंने भारत के लिए मुश्किल वक्त में कई दमदार पारियां खेलीं। रोहित ने 11 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 1030 रन जुटाए हैं। उन्होंने 64.37 के औसत के साथ बल्लेबाजी की। रोहित ने चार शतक और दो अर्धशतक लगाए।

विराट कोहली

भारत के लिए 800 से अधिक रन बनाने खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 14 मैचों की 22 पारियों में 43.85 के औसत से 877 रन बनाए। उन्होंने दो शतक और 5 अर्धसतक जड़े। कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रहा।

मयंक अग्रवाल

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ी। मयंक को 12 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, जिसकी 20 पारियों में उन्होंने 857 रन बनाए। उन्होंने 42.85 के औसत से बैटिंग की। मयंक ने इस दौरान तीन शतक और 2 अर्धशतक जमाए।

चेतेश्वर पुजारा

800 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चेतेश्वर पुजारा पांचवें स्थान पर हैं। भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा ने 17 मैचों की 28 पारियों में 36.81 के औसत से 818 रन जुटाए। उन्होंने कई बार भारतीय टीम को लड़खड़ाने से बचाया। हालांकि, पुजारा चैंपियनशिप में अभी तक कोई शतक नहीं जड़ सके हैं। उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल