लाइव टीवी

भारत पहुंचने से पहले यात्रा के दौरान परेशान हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डुप्लेसी, ये है वजह 

Updated Sep 21, 2019 | 17:34 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Faf du Plessis frustrated during way to India: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसी यात्रा के दौरान बेहद परेशान हो गए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
फॉफ डु प्लेसी

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसी के लिए खराब समय थमने का नाम नहीं ले रहा है। टीम के उनकी कप्तान में विश्व कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद भारत दौरे के लिए टी-20 टीम के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया और क्विंटन डि कॉक को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया। इसके बाद जब वो भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए तो फ्लाइट में देरी की वजह से बेहद परेशान हो गए। उन्होंने इस वाकये को अपने सबसे खराब अनुभवों में से एक बताया है। 

डुप्लेसी ने इस घटना की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में देरी को अपने सबसे खराब अनुभवों में से एक करार देते हुए ट्वीट किया, 'आखिरकार चार घंटे की देरी के बाद दुबई के लिए एक विमान पर हूं। अब मैं भारत के लिए अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाऊंगा, अगली उड़ान सिर्फ 10 घंटे बाद है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा क्रिकेट बैग नहीं आया है! मैं इस बारे में सिर्फ मुस्कुरा सकता हूं। वाह ब्रिटिश एयरवेज, आज का अनुभव मेरी सबसे खराब उड़ान के अनुभव में से एक था जिसमें सब कुछ गलत हो रहा था। अब बस उम्मीद है कि संयोगवश मुझे मेरे बल्ले वापस मिल जाएं।'

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर को विशाखापट्टम में होगा। सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम 26 अक्टूबर से एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ भी खेलेगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे और 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल