लाइव टीवी

33 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेटर का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Updated Apr 24, 2021 | 19:27 IST

Ashwin Yadav: अश्विन यादव को टीम मैन के नाम से जाना जाता था। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

Loading ...
क्रिकेट
मुख्य बातें
  • हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव का 33 साल की उम्र में निधन
  • अश्विन यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ
  • अश्विन यादव के परिवार में उनकी पत्‍नी और तीन बेटे हैं

हैदराबाद: हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 33 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। मोहाली में पंजाब के खिलाफ 2007 में रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू करने वाले यादव ने 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले और इसमें 34 विकेट चटकाए। उप्पल स्टेडियम में 2008-09 सत्र में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर छह विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

उनका अंतिम रणजी मैच 2009 में मुंबई के खिलाफ था। वह हालांकि स्थानीय लीग में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और फिर एसबीआई के लिये खेलते रहे। उन्होंने 10 लिस्ट ए और दो टी20 मैच भी खेले थे।

भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'अश्विन यादव के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह बहुत ही हंसमुख और पूरी तरह से 'टीम मैन' थे। मैं भगवान से उनके परिवार को ताकत देने की प्रार्थना करूंगा। ओम शांति। आपकी कमी खलेगी।'

ऑफ स्पिनर विशाल शर्मा उनके साथी खिलाड़ी थे, उन्होंने कहा कि यादव के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी। उन्होंने कहा, 'वह 'टीम मैन' थे और स्थानीय लीग में खेले। मुझे यकीन नहीं रहा कि उनका निधन हो गया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल