लाइव टीवी

Sri Lanka Cricket team: मिकी आर्थर बन सकते हैं श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए कोच 

Updated Nov 16, 2019 | 21:13 IST

Mickey Arthur can become New Coach of Sri Lanka: पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर को श्रीलंका का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Mickey Arthur

कोलंबो: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले कोच मिकी आर्थर को श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए कोच बन सकते हैं। विश्व कप 2019 के बाद पाकिस्तानी टीम के हेड कोच के पद से हटाए जाने के बाद से आर्थर के लिए पिछले कुछ महीने परेशानी भरे जरूर रहे। लेकिन इस बात के संकेत अब मिल रहे हैं कि उनकी बतौर कोच एक बार फिर अंतरराष्टीय परिदृश्य में वापसी होने जा रही है। वो चंद्रिका हथरुसिंघा की जगह लेंगे जिन्हें हटाने का फरमान बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका के खेल मंत्री ने सुनाया था।  

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में जन्में 51 वर्षीय मिकी आर्थर और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच इस बारे में अभी कोई समझौता नहीं हुआ है। लेकिन बोर्ड के अधिकारियों को इस बात का पूरा विश्वास है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अपना पद संभाल लेंगे। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों की पाकिस्तान में हाल ही में खेली सफल वनडे और टी-20 सीरीज के बाद वहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का फैसला किया है। सीरीज के दो टेस्ट मैच 11 और 19 दिसंबर को रावलपिंडी और कराची में खेले जा सकते हैं। एक दशक बाद पाकिस्तान में कोई टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रही है। 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था उसके बाद श्रीलंका, जिंबाब्वे और बांग्लादेश को छोड़कर अन्य किसी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 

विश्व कप में श्रीलंकाई टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से बोर्ड नए कोच की तलाश में जुटा हुआ है। उसने इसके लिए कई हाई प्रोफाइल लोगों से संपर्क भी किया जिसमें इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कोच मार्क रामप्रकाश भी शामिल हैं। जिनका कार्यकाल इंग्लैड के साथ जून में समाप्त हुआ। लेकिन अब लगता है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की खोज मिकी आर्थर पर आकर रुक गई है। जिनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। 

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने इस बारे में कहा, हमारी मिकी से चर्चा हो रही है। मुझे लगता है कि हमारे बीच समझौता हो सकता है। उन्होंने आगे आर्थर की प्रशंसा करते हुए कहा, दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके आर्थर ने अपने देश की टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम को कोचिंग दी है। उन्हें बतौर कोच सबसे बड़ी सफलता पाकिस्तान के साथ साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब के रूप में मिली। उन्होंने बतौर कोच पाकिस्तान को टी-20 क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम बनाया। वो एक जाने-माने कोच हैं और उनके बारे में लंबे समय से चर्चा हो रही है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल