लाइव टीवी

डीडीसीए की सालाना बैठक में हुई हाथापाई, गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से की ये अपील

Updated Dec 29, 2019 | 22:09 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Brawl at AGM of DDCA: डीडीसीए की सालाना बैठक का एक वीडियो रविवार को सामने आया, जिसमें एसोसिएशन के अधिकारी हाथा-पाई करते हुए दिखे। डीडीसीए की सालाना बैठक रविवार की सुबह संपन्‍न हुई।

Loading ...
डीडीसीए
मुख्य बातें
  • डीडीसीए की सालाना बैठक रविवार की सुबह संपन्‍न हुई
  • एसोसिएशन ने अपने बयान में हाथापाई का कहीं जिक्र नहीं किया
  • गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से डीडीसीए को भंग करने की अपील की

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने दिल्‍ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। डीडीसीए की सालाना बैठक का एक वीडियो रविवार को सामने आया, जिसमें एसोसिएशन के अधिकारी हाथा-पाई करते हुए दिखे। दिल्‍ली टीम के पूर्व कप्‍तान गौतम गंभीर ने कई बार डीडीसीए की आलोचना की है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली को टैग करके गुजारिश की है कि डीडीसीए को भंग किया जाए और मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ा एक्‍शन लिया जाए।

गंभीर ने अपने ट्वीट में कहा, 'डीडीसीए ऑलआउट हुआ। और डीडीसीए शर्मनाक शून्‍य पर ऑलआउट हुआ। देखिए कैसे बदमाशों ने एक संस्‍थान का मजाक बनाया है। मैं बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से गुजारिश करता हूं कि दिल्‍ली क्रिकेट को तुरंत भंग कर दिया जाए। इसमें जो भी शामिल हैं, उन पर कड़ा एक्‍शन लिया जाए या फिर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए।'

डीडीसीए की सालाना बैठक रविवार की सुबह संपन्‍न हुई। कुछ समय के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें डीडीसीए के अधिकारी हाथापाई करते हुए नजर आए। डीडीसीए के संयुक्‍त सचिव रजन मनचंदा उन हाथापाई करने वालों में से एक नजर आए, जिन्‍होंने उन सदस्‍यों का साथ दिया, जो एक एजेंडा पर सहमत नहीं हुए जबकि वह सर्वसम्‍मति से पास कर दिया गया था।

एसोसिएशन की तरफ से जो आधिकारिक प्रतिक्रिया आई, उसे ट्वीट के जरिये पेश किया गया, लेकिन इसमें कहीं हाथापाई का जिक्र नहीं किया गया। डीडीसीए ने अपने बयान में कहा, 'धन्‍यवाद सदस्‍यों। डीडीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स उन सभी सदस्‍यों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने रविवार की सर्द सुबह में एजीएम में हिस्‍सा लिया। कंपनी ने अपना पूरा समर्थन और बोर्ड के विचार के प्रति सम्‍मान प्रकट किया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल