लाइव टीवी

कुछ साल पहले भारत की उड़ा रहा था धज्जियां, अब बना ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता 

Updated Nov 27, 2019 | 19:24 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

George Bailey australia's New Selector: ग्रेग चैपल के ऑस्ट्रेलिया के मुख्यकर्ता के पद से रिटायरमेंट लेने के बाद 37 साल के पूर्व कप्तान को चयनसमिति में शामिल किया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
George Bailey

सिडनी: कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम की कमान संभालने वाले जॉर्ज बेली को ऑस्ट्रेलिया की तीन सदस्यीय चयन समिति में शामिल किया गया है। वो समिति में ग्रेग चैपल की जगह लेंगे। उनके साथ समिति में अन्य दो सदस्य ट्रेवर होंस और टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर होंगे। 
37 वर्षीय बेली ने चयनकर्ता नियुक्त होने के बाद कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि इतने साल बतौर खिलाड़ी योगदान दे सका। अब मेरे पास चयनकर्ता के रूप में योगदान देने का मौका है।' बेली ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिये पांच टेस्ट, 90 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं । प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह तस्मानिया, होबर्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के लिये खेले। पिछले सीजन में वो बिग बैश लीग में खेले थे। 

भारत के खिलाफ 2013 में किया था धमाका 

साल 2013 में भारत के खिलाफ बतौर कप्तान और बल्लेबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय गेंदबाजों की सीरीज के दौरान जमकर धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने 6 मैच में 95.60 के औसत और 116.02 के स्ट्राइकरेट से 478 रन बनाए थे। जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी शामिल थी। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 156 रन था और ये पारी उन्होंने नागपुर में खेली था। 

ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन कूल थे बेली 

करियर में खेले 90 वनडे मैच की 85 पारियों में उन्होंने 10 बार नाबाद रहते हुए 40.58 की औसत और 83.51 के स्ट्राइकरेट से 3044 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 22 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर 156 रन रहा ये पारी उन्होंने भारत के खिलाफ खेली। वहीं करियर में खेले पांच टेस्ट मैच उन्होंने साल 2013-14 की एशेज सीरीज में खेले। इस दौरान वो खुद को साबित नहीं कर सके। पांच टेस्ट की 8 पारियों में वो 26.14 की औसत से 183 रन बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक(53) निकला। अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में बेली ने 30 मैच खेले और 24.89 की औसत से 473 रन बना सके। बेली ने 28 वनडे और 28 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली। कप्तानी संभालते वक्त उनके चेहरे पर रहने वाली मुस्कान रहती थी वजह से ऑस्ट्रेलिया का कैप्टन कूल भी कहा जाता था। 


आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेले 

आईपीएल में बेली चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेले। पांच सीजन के 40 मैच में 10 बार नॉट आउट रहते हुए उन्होंने 24.55 की औसत और 121.87 के स्ट्राइक रेट से 663 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 61* रन रहा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल