लाइव टीवी

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अपने टेस्‍ट करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इसके आसपास भी नहीं हूं

Updated Jan 24, 2021 | 14:29 IST

Glenn Maxwell: मैक्‍सवेल सीमित ओवर की सफलता को टेस्‍ट प्रारूप में दोहराने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। मैक्‍सवेल ने 2017 के आखिर में बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था।

Loading ...
ग्‍लेन मैक्‍सवेल
मुख्य बातें
  • ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने स्‍वीकार किया कि उनका टेस्‍ट करियर लगभग समाप्‍त हो चुका है
  • मैक्‍सवेल ने कहा कि उन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी की उम्‍मीद नहीं है
  • मैक्‍सवेल अपना पूरा ध्‍यान सीमित ओवर क्रिकेट में लगा रहे हैं

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने स्वीकार किया कि उनका टेस्ट करियर अब समाप्त हो चुका है और वह अपना ध्यान केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट पर लगा रहे हैं, जिसमें अगले तीन वर्षों में तीन विश्व कप होने हैं। मैक्सवेल को टेस्ट मैचों में जितने भी मौके मिले उनमें वह सीमित ओवरों के अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे। उन्होंने सात टेस्ट मैच खेले जिनमें से आखिरी मैच बांग्लादेश में 2017 में खेला था।

भारत के खिलाफ हाल में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर जूझता हुआ नजर आया, लेकिन इसके बावजूद मैक्सवेल को वापसी की उम्मीद नहीं है। हेरल्ड सन समाचार पत्र के अनुसार इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं उसके (टेस्ट टीम में वापसी) आसपास भी हूं।'

विश्‍व कप में धमाका करना चाहते हैं मैक्‍सवेल

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कहा, 'वे यह जानते हैं कि वे क्या चाहते हैं। उनके पास अभी ऐसे क्रिकेटर हैं जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। कैमरन ग्रीन सुपरस्टार बनने जा रहा है। इसके अलावा पक (विल पुकोवस्की) है, ट्रेविस हेड है, जिसका औसत टेस्ट मैचों में 40 के आसपास है। उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।' मैक्सवेल 2021 और 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2023 के वन डे विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।

उन्होंने टेस्ट मैचों में 2013 में भारत के खिलाफ पदार्पण किया था और अपना एकमात्र टेस्ट शतक 2017 में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बनाया था। ग्‍लेन मैक्‍सवेल का सीमित ओवर कार्यक्रम काफी व्‍यस्‍त है और इसका मतलब है कि वह घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद वाली प्रतियोगिता में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। मैक्‍सवेल ने कहा, 'यह उनमें से एक ऐसी चीज हैं जहां कभी ऐसा लगता है कि दो धारी तलवार है। आप उच्‍च सम्‍मान के लिए अपना नाम आगे बढ़ाना पसंद करते हैं, लेकिन वनडे टीम से नाम कटने का जोखिम आ जाए, तो यह उचित नहीं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल