लाइव टीवी

कोहली और डिविलियर्स को लेकर मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान, बोले- आईपीएल का इस एक चीज के लिए हमेशा आभारी रहूंगा

Updated Oct 20, 2021 | 14:33 IST

Glenn Maxwell on Virat Kohli and AB de Villiers: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला आईपीएल 2021 में जमकर चला। उन्होंने 42.75 के औसत और 144.10 के स्ट्राइक रेट से सीजन में 513 रन बनाए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल
मुख्य बातें
  • ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली की तारीफ की है
  • मैक्सवेल ने एबी डिविलियर्स की भी प्रशंसा की
  • मैक्सवे IPL 2021 में आरसीबी के लिए खेले

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी सफलता का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने साथियों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को दिया और कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये खेलते हुए इन दोनों के साथ समय बिताने से उन्हें काफी फायदा मिला। मैक्सवेल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स के साथ समय बिताने, खेलने और अभ्यास करने से उन्हें ऐसा लगा मानो उनका कद बहुत बढ़ गया है।

'मैं विराट और एबी को देखकर सीखने की कोशिश करता।' 

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार मैक्सवेल ने कहा, 'प्रत्येक दिन सीखने के लिये लिहाज से एक नया अनुभव था। प्रत्येक दिन मुझे कुछ नया सीखने को मिल रहा था। मैं हर दिन विराट और एबी (डिविलियर्स) को देखकर कुछ सीखने की कोशिश करता।' उन्होंने कहा, 'आईपीएल का एक चीज के लिये मैं हमेशा आभारी रहूंगा, वहां मुझे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सीखने के मौके मिले। मैं भाग्यशाली था कि खेल के दो दिग्गज उसी टीम में थे और वे अपने अनुभव और खेल के बारे में बात करने के लिये हमेशा तैयार रहते थे।'

'मैं फॉर्म में हूं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं'

मैक्सवेल ने कहा, 'जब आपको उनका सहयोग मिलता है, वे आपको खेलते हुए देखते हैं या आपसे सवाल करते हैं तो आपका कद बढ़ जाता है। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, इससे खुशी मिलती है। वहां का माहौल बेहद सहज था।' मैक्सवेल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप अभियान में उनकी फॉर्म काफी मायने रखेगी। उन्होंने कहा, 'अगर मैं आईपीएल की अपनी फॉर्म बरकरार रखता हूं तो मैं जानता हूं कि मुझे अवश्य सफलता मिलेगी। मैं अच्छी फॉर्म में हूं और इसलिए मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हूं। मैं खेल को लेकर बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल