लाइव टीवी

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टी20 विश्व कप 2022 के लिए शुरू हुआ ये जरूरी काम

Updated Feb 07, 2022 | 16:07 IST

ICC T20 World Cup 2022's Tickets on Sale: ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन होना है, जिसे लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
टी20 विश्व कप 2021 जीतने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
मुख्य बातें
  • इस साल टी20 विश्व कप 2022 खेला जाएगा
  • टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा
  • विश्व कप सात शहरों में आयोजित किया जाएगा

दुबई: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है । ये टिकट टी20 वर्ल्ड कप डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं। इसमें फाइनल समेत 45 मैचों के टिकट खरीदे जा सकेंगे। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'बच्चों के टिकट पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिये पांच डॉलर के हैं जबकि वयस्कों के टिकट 20 डालर के हैं।'

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पुरुषों का टी20 विश्व कप खेला जा रहा है जिसके मैच एडीलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न , पर्थ और सिडनी में होंगे। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, 'आईसीसी टी20 विश्व कप शानदार होगा। यह हमारे लिये सम्मान की बात है कि अपने दर्शकों के सामने खिताब बरकरार रखने का मौका मिल रहा है।'

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में खेलने के लिए बेचैन है 42 साल का गेंदबाज, बोर्ड को दिया ये ऑफर

उन्होंने कहा, '2015 वनडे क्रिकेट विश्व कप और पिछले साल महिला टी20 विश्व कप में घरेलू दर्शकों की अहमियत का पता चला। जब पूरा देश हमारी हौसलाअफजाई कर रहा होगा तो हम इसे एक और यादगार विश्व कप बना देंगे।'

यह भी पढ़ें:  टी20 विश्व कप में रिजवान और कोहली के बीच हुई ये मजाकिया बातचीत, पाकिस्तानी विकेटकीपर ने खोला दिलचस्प राज

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल