लाइव टीवी

Happy Birthday Virat Kohli: 'रन मशीन' की शुरुआत BCCI ने शानदार अंदाज में दिखाई

Updated Nov 05, 2019 | 09:33 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

सबसे तेज 10,000 वनडे रन पूरे करने वाले विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान जो बुलंदियां हासिल की, उसे दोहरा पाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है।

Loading ...
हैप्‍पी बर्थ-डे विराट कोहली
मुख्य बातें
  • भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 31 साल के हुए
  • बीसीसीआई ने कोहली के पहले वनडे शतक का वीडियो शेयर किया
  • कोहली ने अपना पहला वनडे शतक श्रीलंका के खिलाफ 2009 में बनाया था

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को जन्‍में विराट कोहली विश्‍व के महान बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हैं। विराट कोहली ने अपनी बल्‍लेबाजी के बल पर कई नाम हासिल किए, जिनमें 'रिकॉर्ड मशीन', 'रन मशीन' और 'किंग कोहली' जैसे नाम शामिल हैं। 

सबसे तेज 10,000 वनडे रन पूरे करने वाले विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान जो बुलंदियां हासिल की, उसे दोहरा पाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली को एक खास वीडियो शेयर करते हुए जन्‍मदिन की बधाई दी है।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली के पहले वनडे शतक का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा गया, 'टीम इंडिया के कप्‍तान 31 साल के हुए, हम उनके पहले वनडे शतक को देखें, जहां से रन मशीन के लिए सबकुछ शुरू हुआ था।' बता दें कि कोहली ने 18 अगस्‍त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने इस मैच में 12 रन बनाए थे। कोहली ने अपना पहला वनडे शतक 2009 में बनाया और इसके बाद उन्‍होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बता दें कि बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें विराट कोहली ने 114 गेंदों में 107 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने अब तक 82 टेस्‍ट में 26 शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 7066 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 54.77 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 57.62 का रहा। टेस्‍ट में कोहली का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 254 रन है। भारतीय कप्‍तान ने 239 वनडे में 43 शतक और 54 अर्धशतकों की मदद से 11520 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 183 रन है। टी20 अंतरराष्‍ट्रीय करियर में कोहली ने 72 मैच खेले और 22 अर्धशतकों की मदद से 2450 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल