लाइव टीवी

कोरोना वायरस की चपेट में आए हरभजन सिंह, घर पर हुए आइसोलेट 

Updated Jan 21, 2022 | 14:15 IST

हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करने वाले हरभजन सिंह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके ये जानकारी साझा की है।

Loading ...
हरभजन सिंह
मुख्य बातें
  • हरभजन सिंह ने कोरोना संक्रमित होने की ट्वीट कर दी जानकारी
  • उन्हें लेना था लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण में भाग
  • कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुद को किया घर पर आइसोलेट

नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उनका कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह घर पर ही पृथकवास पर हैं। पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 41 वर्षीय हरभजन में हल्के लक्षण हैं।

हरभजन ने ट्वीट किया, 'कोविड के लिये मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है और मुझे हल्के लक्षण हैं। मैं घर पर ही पृथकवास पर हूं और हर तरह की जरूरी सावधानी बरत रहा हूं। मैं मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाने का अनुरोध करता हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।'

हरभजन को मस्कट में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण में भाग लेना था लेकिन अब वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल