लाइव टीवी

नाराज हरभजन सिंह ने BCCI अध्‍यक्ष गांगुली के सामने रखी मांग, सबसे पहले इसे बदल दो

Updated Nov 25, 2019 | 13:53 IST

Harbhajan Singh on selection panel of India: हरभजन सिंह और शशि थरूर ने मौजूदा बीसीसीआई चयन समिति की जमकर आलोचना की है। जानिए दोनों किस बात पर गुस्‍सा हैं।

Loading ...
हरभजन सिंह
मुख्य बातें
  • हरभजन और थरूर ने भारतीय चयन समिति पर गुस्‍सा फोड़ा
  • संजू सैमसन को बाहर करने के कारण हरभजन और थरूर ने गुस्‍सा निकाला
  • वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए रिषभ पंत को एक और मौका दिया गया

कोलकाता: अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज में संजू सैमसन को टीम से बाहर करने के कारण हरभजन सिंह नाराज हैं। युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया और न ही उन्‍हें वनडे टीम में जगह मिली है। रिषभ पंत को 15 सदस्‍यीय टीम में विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई हैं।

राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस साल सभी तरफ से आलोचनाओं का सामना किया। कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने पांच सदस्‍यीय पैनल की विश्‍वसनीयता पर भी सवाल दागे। थरूर और हरभजन भी अब उन आलोचकों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं, जो एमएसके प्रसाद की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

पिछले सप्‍ताह वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद शशि थरूर ने ट्वीट किया था, 'यह देखकर बहुत निराशा हुई कि संजू सैमसन को बिना मौका दिए ही बाहर कर दिया गया। वह तीन टी20 मैचों में ड्रिंक्‍स लेकर गए और उनका मन थोड़ा खराब भी हुआ होगा। क्‍या चयनकर्ता उनकी बल्‍लेबाजी की परीक्षा ले रहे हैं या फिर उनके दिल की?'

हरभजन सिंह ने इस ट्वीट पर रिप्‍लाई करते बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के सामने मांग रखी है कि वह चयनकर्ता पैनल में दमदार लोगों का चयन करें। भज्‍जी ने थरूर के ट्वीट पर जवाब दिया, 'मेरे ख्‍याल से संजू के दिल की परीक्षा ली गई। चयन समिति में दमदार लोगों की जरुरत है। उम्‍मीद है कि सौरव गांगुली सही फैसला करेंगे।'

सीनियर चयन समिति ने ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्‍ट से एक दिन पहले कोलकाता में बैठक करके वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। यह एमएसके प्रसाद की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति की संभवत: आखिरी बैठक थी क्‍योंकि इस महीने के अंत में उनका अनुबंध समाप्‍त हो रहा है।

बता दें कि भारतीय टीम 6 दिसंबर से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इसके बाद 15 दिसंबर से दोनों देश तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, केदार जाधव, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्‍वर कुमार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल