लाइव टीवी

हार्दिक पांड्या ने अपनी वापसी का खुलासा किया, भारत के लिए खत्‍म करना चाहते हैं आईसीसी का सूखा

Updated Jan 31, 2022 | 13:12 IST

Hardik Pandya eyes international comeback: टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट में लौटने से पहले पूरी तरह फिट होना चाहते हैं। वह देश के लिए विश्‍व कप जीतना चाहते हैं।

Loading ...
हार्दिक पांड्या
मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के जरिये क्रिकेट एक्‍शन में करेंगे वापसी
  • हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला
  • हार्दिक पांड्या देश के लिए विश्‍व कप जीतना चाहते हैं

नई दिल्‍ली: किसी भी क्रिकेटर का सपना विश्‍व कप जीतना होता है। वह अपने देश का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्‍व करने को बेकरार रहता है। हालांकि, भारतीय टीम ने 2011 विश्‍व कप के बाद से सफलता नहीं चखी है। वह 2015 वर्ल्‍ड कप, 2019 वर्ल्‍ड कप और 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हुई जबकि 2014 टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल से बाहर हुई थी। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट भी नहीं जीता है।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में आलोचनाओं से घिरे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नवंबर से कोई प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर यंघर्षरत हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के जरिये सनसनीखेज वापसी को तैयार हैं और उन्‍होंने एक नई चुनौती ली है। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्‍तान बनाया है। यह कप्‍तानी के रूप में हार्दिक पांड्या का डेब्‍यू भी होगा।

पिछले साल नवंबर से हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और वह पूरी ऊर्जा के साथ वापसी करना चाहते हैं व अपनी ऊर्जा का उपयोग करके देश के लिए विश्‍व कप जीतना चाहते हैं। इकोनॉमिक टाइम्‍स से बातचीत करते हुए 28 साल के हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हां, यही योजना है। मेरा प्रमुख लक्ष्‍य अपने फॉर्म के चरम पर होना है जब विश्‍व कप हो। मेरी ट्रेनिंग, योजना, तैयारी विश्‍व कप को ध्‍यान में रखते हुए हो रही है। मैं देश के लिए विश्‍व कप जीतना चाहता हूं। इससे मुझे काफी खुशी और गर्व महसूस होगा। यह मेरे लिए जुनून की तरह है। आईपीएल मुझे विश्‍व कप के लिए अच्‍छा प्‍लेटफॉर्म देगा, लेकिन पूरी कड़ी मेहनत वो भारतीय टीम के लिए करके विश्‍व प जीतना चाहते हैं।'

हार्दिक पांड्या को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारतीय स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिलीऔर उनकी जगह मध्‍यप्रदेश के वेंकटेश अय्यर को टी20 टीम में जगह मिली है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वेंकटेश अय्यर को मैका मिला था। हालांकि, वेंकटेश दौरे पर प्रभावित नहीं  पाए। हार्दिंक पांड्या वापसी की जल्‍दी में नहीं हैं और वो बतोरऑलराउर राष्‍ट्रीय टीम में लौटना चाहते हैं।

पांड्या ने कहा, 'मैंने हमेशा टीम की की जरूरतों को ध्‍यान में रख जल्‍द ही रिहैब कर रहे हैं। मगर इस वो कुछ समय लेकर अपनी जोदार तैयारियां करना चाहते हैं। मगर मैं कुछ समय अपने परिवार से दूर रहना चाहता हूं। हमने काफी समय बायो-बबल में बिताया। हर किसी ने हमें सहज महससूस कराया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल