लाइव टीवी

T20 WORLD CUP: हार्दिक पांड्या ने कहा- टी20 विश्व कप में ये जिम्मेदारी उठाने को तैयार हूं

Updated Aug 03, 2022 | 14:19 IST

Hardik Pandya on T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद कहा कि वो टी20 विश्व कप में तीसरे पेसर की जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
हार्दिक पांड्या
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2022
  • टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दिया बयान
  • विश्व कप में बड़ी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं पांड्या

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 से एक बार फिर पूरी लय में नजर आए और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने अपना जलवा लगातार जारी रखा हुआ है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण पहलू है उनकी गेंदबाजी जिससे वो चोट से उबरने के बाद लंबे समय तक दूरी बनाए हुए थे लेकिन हाल के दिनों में उनकी गेंदबाजी फिर पहले जैसी नजर आई है जिसने टी20 विश्व कप के लिए एक अतिरिक्त पेसर को लेकर भारत की उम्मीदों को नई रोशनी दी है। हार्दिक पांड्या ने खुद भी ये हुंकार भरी है कि वो टी20 विश्व कप में तीसरे पेसर की भूमिका निभाने को तैयार हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठाया है। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मुझे गेंदबाजी में वापसी करने के लिए कुछ समय चाहिए। जब मैं गेंदबाजी करता हूं इससे टीम को संतुलन और कप्तान को आत्मविश्वास मिलता है।’’

हार्दिक का चोट से उबरने के बाद वापसी करने पर एक गेंदबाज के रूप में कभी कभार ही उपयोग किया गया, लेकिन अब वह अपने कोटे के सभी ओवर कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। भारत यह मैच सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई।

ये भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या ने तीसरे टी20 के बाद कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहे कुछ बेहद खास शब्द

उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बीच मेरा ‘फिलर’ के तौर पर उपयोग किया गया लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि मैं टीम के तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में पूरे चार ओवर कर सकता हूं। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी में योगदान देता हूं उसी तरह का योगदान गेंदबाजी में भी दे सकता हूं।’’

हार्दिक ने कहा, ‘‘जिंदगी ने मुझे जो कुछ दिया है मैं उसके लिए आभारी हूं। अगर आप ईमानदारी से कड़ी मेहनत करते हो तो जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बावजूद आपको उसका फायदा मिलता है।’ भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल