हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 65 रन से विजयी परचम फहराया। भारत ने सूर्यकुमार यादव के आतिशी शतक के दम पर 191/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड को 18.5 ओवर में 126 रन पर समेट दिया। दीपक हुड्डा ने चार, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टी20 विश्व कप 2022 के बाद दोनों टीमों की यह पहली सीरीज है। भारत के बड़े अंतर से जीतने पर हार्दिक गदगद नजर आए।
हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान
माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में भारत की धमाकेदार जीत के बाद कप्तान हार्दिक ने धांसू बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह कंप्लीट परफॉर्मेंस है। खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार ने हमें 30 रन से आगे रखा। उसके बाद गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की। आक्रामक होने का मतलब यह नहीं है कि आप हर गेंद पर विकेट लें। यह बॉडी लैंग्वेज को लेकर है। उन सभी पैमानों पर हम पूरी तरह खरे उतरे हैं। बारिश के खलल डालने के कारण गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था लेकिन वे बॉलर्स अपने प्लान पर डटे रहे।
दीपक को लेकर ये बोले हार्दिक
इसके अलावा, हार्दिक ने दीपक हुड्डा को छठे गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करने पर भी अपने बात रखी। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार गेंदबाजी की है लेकिन आगे भी देखना चाहिए। मैं और अधिक खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं। जरूरी नहीं कि हमेशा गेंदबाजों का दिन हो, लेकिन अगर आप उन्हें गेम टाइम देते हैं तो फिर लाभ उठाया जा सकता है। आज छठे गेंदबाज दीपक ने रनों को रोका। उन दो ओवरों ने खेल को बदल दिया और विपक्षी टीम पर दबाव डाला। मैं खिलाड़ियों से पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं और जो वे हैं भी। सिर्फ उन्हें अवसर दें और सपोर्ट करें। मैंने इस टीम में कई बार देखा है कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता पर खुश होते हैं और यह अच्छा है।