लाइव टीवी

गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर बेहद खुश हैं ममता बनर्जी, कुछ यूं दी बधाई

Updated Oct 14, 2019 | 13:45 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद खुश हैं। उन्होंने गांगुली को ट्वीट कर बधाई दी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
ममता बनर्जी और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है
  • गांगुली फिलहाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष हैं
  • बीसीसीआई के चुनाव 23 अक्टूबर को होंगे जिसमें आधिकारिक घोषणा की जाएगी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना लगभग तय है। गांगुली ने पिछले पांच सालों से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) में कई पदों की जिम्‍मेदारी संभाल रखी है, जहां वह अध्‍यक्ष हैं। गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुशी का इजहार किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि गांगुली ने भारत और बंगाल को गौरवान्वित किया है।

ममता ने सोमवार को ट्वीट किया, 'गांगुली को सर्वसम्मति से बीसीसीआई अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई। आपके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। आपने भारत और बंगाल को गौरवान्वित किया है। हमें कैब अध्यक्ष के रूप में आपके कार्यकाल पर गर्व रहा है। अगली शानदार पारी के लिए शुभकामना।'

इससे पहले बीसीसीआई राज्‍य इकाइयों के बीच अनौपचारिक बैठक में उनका नाम तय होने के बाद गांगुली ने कहा, 'यह नियम है। इसलिए हमें इसके साथ चलना होगा। मेरी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों पर ध्‍यान देना होगी। मैंने सीओए से इस बारे में निवेदन किया था, लेकिन उन्‍होंने नहीं सुना। रणजी ट्रॉफी क्रिकेट पर ध्‍यान केंद्रित होगा। क्रिकेटर्स की आर्थिक स्थिति का भी ख्‍याल रखा जाएगा।'

एक वेबसाइट के मुताबिक, गांगुली से बीसीसीआई अध्‍यक्ष या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान बनने की तुलना का सवाल जब गांगुली से किया गया, तो उन्‍होंने जावब दिया, 'भारतीय कप्‍तान बनने को कोई मात नहीं दे सकता।' पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि अध्‍यक्ष बनूंगा।' एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांगुली बीसीसीआई में अध्‍यक्ष पद के अलावा कोई और जिम्‍मेदारी नहीं लेना चाहते थे। गांगुली ने अन्‍य पदों की जिम्‍मेदारियों को ठुकराया तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर ब्रजेश पटेल जिम्‍मेदारी उठाने को तैयार दिखे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल