ऑकलैंड: भारत ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से मात देकर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। ऐसे में कीवी टीम भारत की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बना सकी।
गेंदबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने कीवी बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में बांधकर रखा और उन्हें खुलकर रन नहीं बनाने दिए। बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट झटके।
मैच में हार का सामना करने के बाद प्रेस से मुखातिब होने आए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने दुआ की कि सीरीज के बाकी तीन मैचों में बुमराह खराब प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर हैं। उनके पास शानदार स्लोअर और बाउंसर है। ऐसे में उन्हें मैच से दूर रख पाना मुश्किल होता है। आशा करता हूं कि अगले तीन मैच में वो खराब गेंदबाजी करेंगे।'
गुप्टिल ने दूसरे मैच में इस्तेमाल हुई पिच के बारे में कहा, पहले मैच की तुलना में ये एक अलग विकेट था। पिच थोड़ी धीमी हो गई थी और स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार होती जा रही थी। जब मैं कॉलिन मुरनो के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तब गेंद बल्ले पर आ रही थी। लेकिन मेरा विकेट गंवाने के बाद हमने लय खो दी जबकि हमें वहां दोबारे से पारी को खड़ा करना चाहिए था।'
गुप्टिल ने आगे कहा, 'मैच में 170 रन का स्कोर इस विकेट पर सुरक्षित होता। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। हमनें बहुत सी डॉट बॉल खेलीं। कोलिन और मेरी भूमिका आक्रामक रुख अपनाने की है। लेकिन हममे से किसी एक खिलाड़ी को 15वें ओवर तक पिच पर खड़े रहने की जरूरत थी लेकिन ऐसा हो न सका।'
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच हुई साझेदारी को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताते बुए गुप्टिल ने कहा, वो अच्छा खेले। उन्होंने मैच को हमारी पकड़ से दूर ले जाने के लिए साझेदारी की। उनकी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। कई बार आप विरोधी से पीछे रह जाते हैं और आज का दिन हमारे लिए उनमें से एक था। इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव कर पाना मुश्किल होता है।'
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा।