लाइव टीवी

ट्रेंट बोल्ट ने बताया उन्होंने विराट कोहली का कैसा किया शिकार 

Updated Feb 23, 2020 | 17:21 IST

विराट कोहली को रविवार को कीवी गेंदबाजों के कहर का सामना करना पड़ा और वो ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। मैच के बाद बोल्ट ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने किस तरह किया विराट का शिकार।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
Trent_Boult

वेलिंगटन: वेलिंगटन टेस्ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। वेलिंगटन टेस्ट की पहली पारी में विराट 2 रन की पारी खेलकर डेब्यूटेंट काइल जैमिसन का शिकार बने थे। ऐसे में दूसरी पारी में उन्होंने कीवी गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के खिलाफ दूसरी पारी में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बोल्ट की शॉर्ट गेंद उनके दस्तानों पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में समा गई। इस तरह न्यूजीलैंड दौरे पर विराट की नाकामी का सिलसिला जारी रहा। 

बोल्ट ने तीसरे दिन टीम इंडिया के दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाकर उसे बैकफुट पर ढकेल दिया। उन्होंने विराट के अलावा चेतेश्नर पुजार और पृथ्वी शॉ को अपना शिकार बनाया। दिन का खेल खत्म होने के बाद बोल्ट ने प्रेस को संबोधित करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने विराट कोहली को आउट करने के लिए कौन सी रणनीति अपनाई। 

विराट के खिलाफ किया पिच और शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल 

बोल्ट ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पिच और शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल किया जिससे कि वो पारी की शुरुआत में तेजी से रन न बना सकें। बोल्ट ने कहा, विराट के नजरिए से देखें तो उन्हें बल्लेबाजी के दौरान टीम के अन्य बल्लेबाजों की तरह गेंद का सामना करना पसंद है। निश्चित रुप से यदि हम गलती करते हैं तो वो उस गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा देते हैं। हमारे नजरिये से हम इस पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे थे और निजी तौर पर मेरे लिए क्रीज का इस्तेमाल करना और शार्ट गेंद फेंकना अच्छी योजना थी जिससे कि उनकी रन गति पर लगाम लगाई जा सके।'

बोल्ट ने आगे कहा, मेरे हिसाब से विराट को रोकने के लिए पिच के उपयोग के साथ उनके खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल उनकी रनगति पर नियंत्रण करने का अच्छा तरीका था। उन्हें रनों के लिए संघर्ष कराना अच्छा लगता है। कोलिन डी ग्रैंडहोम पूरे मैच में गेंदबाजी करते रहे लेकिन उन्होंने जिस तरह विराट के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन नहीं बनाने दिए वो शानदार था।'

हमने की सटीक गेंदबाजी 

बोल्ट ने टीम इंडिया के विकेट गंवाने के कारण बताते हुए कहा, हमारे गेंदबाजों ने सही जगह गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को बेहद कम रन बनाने दिए इसी वजह से टीम इंडिया ने विकेट गंवाए। उन्होंने कहा, ये एक अच्छा विकेट था लेकिन गेंदबाजों ने थोड़ी सटीक जगह पर गेंदबाजी की। लेकिन मैंने सोचा कि राउंड द विकेट गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प होगा।' उन्होंने आगे कहा, हमने सामूहिक रूप से सटीक जगह पर गेंदबाजी की और उनके रन रेट पर काबू करके विकेट हासिल करके मजबूत स्थिति में पहुंच सके। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल