- साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था टेस्ट करियर का आगाज
- साल 2015 में आखिरी बार आए थे इंग्लैंड की जर्सी में नजर
- प्रथम श्रेणी करियर में बनाए 20 हजार से ज्यादा रन
लंदन: इंग्लैंड के स्टायलिश बल्लेबाज इयान बेल ने शनिवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से 2020 घरेलू सत्र के आखिर में संन्यास लेने का ऐलान किया। पांच बार के एशेज विजेता बेल ने पूरे करियर में घरेलू क्रिकेट वार्विकशर काउंटी के लिए खेली।
अपने संन्यास के बारे में बयान जारी करते हुए 38 वर्षीय बेल ने कहा, 'दुखी मन से लेकिन गर्व के साथ मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं।' बेल ने साल 2015 में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उसी साल वो इंग्लैंड के लिए आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलते भी नजर आए थे। उन्होंने करियर का आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में करियर का आखिरी टेस्ट खेला था। उसके बाद से वो इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके।
साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बेल ने इसी साल जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे करियर का आगाज किया था। साल 2006 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्टल में टी20 डेब्यू भी किया। बेल करियर में पांच बार एशेज सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम के सदस्य रहे। वो साल 2012 में भारत दौरे पर टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्य थे।
ऐसा रहा बेल का रिकॉर्ड
बेल ने अपने 16 साल लंबे करियर में इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट खेले और इस दौरान 42.69 की औसत से 7,727 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक जड़े। 235 रन उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने161 वनडे और 8 टी20 मैच भी इंग्लैंड के लिए खेलो। वनडे करियर में उन्होंने 5,416 और 188 रन जोड़े।वनडे में उन्होंने 4 शतक और 35 अर्धशतक जड़े। वहीं टी20 में वो केवल 1 अर्धशतक जड़ सके। बेल का प्रथम श्रेणी करियर भी शानदार रहा। उन्होंने 311 मैच में 43.46 की औसत से 20,300 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंवने 57 अर्धशतक और 103 अर्धशतक जड़े हैं।