लाइव टीवी

चैपल ने बताया अश्विन को प्लेइंग इलेवन में लाने का फॉर्मूला, कहा- भारतीय सेलेक्टर्स को करना पड़ेगा ये बदलाव

Updated Sep 12, 2021 | 14:31 IST

Ian Chappell on Ravichandran Ashwin: इयान चैपल ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में लाने का फॉर्मूला बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेलेक्टर्स को मध्यक्रम में बदलाव करना पड़ेगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
रविचंद्रन अश्विन
मुख्य बातें
  • अश्विन को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला
  • उन्हें चार मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया
  • इयान चैपल ने अश्विन को लेकर अहम बात कही

नई दिल्ली: पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को टीम के मध्यक्रम में बदलाव करके दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि इस अनुभवी आफ स्पिन ऑलराउंडर ने स्वयं को हर परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज के रूप में साबित किया है और वह टीम में जगह का हकदार है।

'अश्विन को जगह देने का तरीका ढूंढना चाहिए'

चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ में अपने कॉलम में लिखा, 'भारत के सर्वश्रेष्ठ संयोजन में आर अश्विन शामिल है। वह हर परिस्थितियों में अच्छा गेंदबाज है, जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में साबित किया इसलिए भारत को उसे अंतिम एकादश में जगह देने का तरीका ढूंढना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'अश्विन को जगह देने के लिए मध्यक्रम में बदलाव करने को चयनकर्ताओं को तरजीह देनी चाहिए।' चैपल ने कहा कि भारतीय टीम में काफी गहराई है जो उसे मजबूत टीम बनाती है। उन्होंने कहा कि यह विचार डरावना है कि उनमें अब भी सुधार हो सकता है।

'संदेह नहीं कि भारत अच्छी ऑलराउंड टीम'

उन्होंने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत काफी अच्छी ऑलराउंड टीम है। ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो श्रृंखला जीतकर और अब इंग्लैंड में सफलता हासिल करके उन्होंने इसे साबित किया है, कोविड के प्रभाव के बीच। इसके अलावा स्वदेश में वे अजेय नजर आते हैं।' चैपल ने कहा, 'यह अन्य टेस्ट टीमों के लिए डरावना विचार है कि विराट कोहली की बेहद सफल टीम में सुधार हो सकता है।' भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में बायें हाथ के स्पिनर आलराउंडर रविंद्र जडेजा को अश्विन पर तरजीह दी।

'सिर्फ एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत'

चैपल ने कहा कि जडेजा, अश्विन, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की मौजूदगी निचले मध्यक्रम को काफी मजबूत बनाती है। उन्होंने कहा, 'द ओवल में मध्यक्रम में दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों के बीच सही संतुलन हासिल करने के प्रयास में शायद उन्हें अंजाने में हल मिल गया है- रविंद्र जडेजा को पांचवें नंबर पर खिलाना।' चैपल ने कहा, 'अगर जडेजा इस स्थान के लिए स्वयं को उपयुक्त साबित करते हैं तो फिर उन्हें सिर्फ एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होगी। आदर्श खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट हार्दिक पंड्या होगा लेकिन शार्दुल ठाकुर के रूप में उनके पास दूसरा विकल्प भी है।'

उन्होंने कहा, 'जडेजा, ऋषभ पंत, पंड्या और अश्विन की मौजूदगी वाले मध्यक्रम को उम्मीद के मुताबिक रन बनाने चाहिए।' चैपल ने कहा, 'इसके बाद तीन तेज गेंदबाज आएंगे, इसके बाद बल्लेबाजी का साथ देने के लिए विविधताओं से भरा आक्रमण होगा। यह मजबूत और संतुलित आक्रमण का फायदा है- आपको जीत हासिल करने के लिए बड़े स्कोर की जरूरत नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल