लाइव टीवी

ICC ODI Ranking: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ताजा वनडे रैंकिंग का ऐलान, जानिए कौन कहां पर है

Updated Sep 17, 2020 | 16:02 IST

ICC One day rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खत्म होने के साथ ही अपनी ताजा वनडे रैंकिंग्स का ऐलान कर दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Australia on top of ICC ODI Rankings

आईपीएल शुरू होने से पहले अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर सीरीज जीती। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) का ऐलान कर दिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हाल में समाप्त हुई सफेद गेंद की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बूते शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। कोहली (871 अंक) और उप कप्तान रोहित शर्मा (855 अंक, दूसरी रैंकिंग) कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के कारण पिछले कुछ समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे लेकिन उन्होंने रैंकिंग में अपना स्थान कायम रखा है।

बेयरस्टो ने सीरीज में कुल 196 रन जोड़े और अंतिम मैच में उन्होंने 126 गेंद में 112 रन की पारी खेली जिससे वह शीर्ष 10 में फिर से प्रवेश कर सके। यार्कशर के 30 साल के बेयरस्टो अक्टूबर 2018 में नौंवे स्थान पर पहुंचे थे और अब वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 777 से 23 अंक की दूरी पर हैं।

मैक्सवेल और कैरी को भी फायदा

ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी को भी शतक की बदौलत रैंकिंग में फायदा हुआ है। मैक्सवेल पांच पायदान की उछाल से संयुक्त 26वें जबकि कैरी 11 पायदान की उछाल से करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में बदलाव

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा पायदान ऊपर की ओर बढ़ने वाले खिलाड़ी हैं। वह तीन पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गये। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और भारत के जसप्रीत बुमराह शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दो साल में पहली बार शीर्ष 10 में लौटे हैं, वह 15वें से आठवें स्थान पर पहुंच गये।

- आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग

पांच बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने सुपर लीग की अपनी पहली सीरीज में 20 अंक जुटाये। ये है टीमों की ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग (टॉप-5)

1. ऑस्ट्रेलिया- 116 अंक

2. न्यूजीलैंड- 115 अंक

3. भारत- 114 अंक

4. इंग्लैंड- 106 अंक

5. श्रीलंका- 91 अंक

- बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग (टॉप-5)

1. विराट कोहली- 871 अंक

2. रोहित शर्मा- 855 अंक

3. बाबर आजम- 829 अंक

4. रॉस टेलर- 818 अंक

5. फाफ डुप्लेसिस- 790 अंक

- गेंदबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग (टॉप-5)

1. ट्रेंट बोल्ट- 722 अंक

2. जसप्रीत बुमराह- 719 अंक

3. मुजीब उर रहमान- 701 अंक

4. क्रिस वोक्स- 675 अंक

5. कगिसो रबाडा- 665 अंक

- ऑलराउंडर्स की आईसीसी वनडे रैंकिंग (टॉप-5)

1. मोहम्मद नबी- 301 अंक

2. क्रिस वोक्स- 281 अंक

3. इमाद वसीम- 278 अंक

4. बेन स्टोक्स- 276 अंक

5. कॉलिन डी ग्रैंडहोम- 265 अंक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल