लाइव टीवी

ICC Test Ranking: 'हिटमैन' ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल की, अश्विन ने लगाई लंबी छलांग

rohit sharma
Updated Feb 28, 2021 | 18:04 IST

Rohit Sharma: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने आईसीसी टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल की। भारतीय प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार स्‍थान की छलांग लगाई।

Loading ...
rohit sharmarohit sharma
रोहित शर्मा
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने आईसीसी टेस्‍ट में अपने सर्वश्रेष्‍ठ 8वां स्‍थान हासिल किया
  • रविचंद्रन अश्विन ने चार स्‍थान की छलांग लगाते हुए तीसरा स्‍थान हासिल किया
  • टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली टेस्‍ट बल्‍लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्‍थान पर हैं

दुबई: रोहित आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिंग में छह स्थान के सुधार के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंचे हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में उम्दा प्रदर्शन किया था जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 66 रन और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए थे। रोहित का रेटिंग अंक 742 है जबकि अक्टूबर 2019 में उनका रेटिंग अंक 722 था और वह उस वक्त 10वें स्थान पर थे।

इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा मुकाबला महज दो दिनों में ही खत्म हो गया था। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीता और चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। भारत के यह मुकाबला जीतने से इंग्लैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई थीं जबकि भारत ने फाइनल में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत कर लिया था।

रविचंद्रन अश्विन ने लगाई लंबी छलांग।

तीसरे मैच में कुल 11 विकेट चटका कर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी रैंकिंग में उछले हैं। अक्षर 38वें नंबर पर आ गए हैं जबकि अश्विन चर स्‍थानों की छलांग के साथ  से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चार विकेट लेने के साथ ही पहली बार शीर्ष 30 में पहुंच गए हैं। वह तीन स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में 28वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए थे, गेंदबाजी रैंकिंग में 72वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में न्यूजीलैंड के टिम साउदी के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर आ गए हैं। इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रावली की पहली पारी में 53 रन की बदौलत उन्हें 15 स्थान के सुधार के साथ 46वें नंबर पर पहुंचा दिया है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल