लाइव टीवी

Women's T20 World Cup: आगाज से पहले हरमनप्रीत ने भरी हुंकार, कहा खिताबी जीत के लिए हैं तैयार

Updated Feb 17, 2020 | 14:36 IST

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार भारतीय टीम की कमान संभालेंगी। ऐसे में उन्होंने जीत के लिए टीम इंडिया को सबसे बड़ा दावेदार बताते हुए हुंकार भरी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
WOMES T20 WORLD CUP 2020( ICC)

सिडनी: साल 2018 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफल थम गया था। कप्तान हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इन फॉर्म मिताली राज को जगह नहीं थी। ऐसे में हार के बाद इस विवाद ने बहुत तूल पकड़ा। इस वजह से रमेश पोवार की टीम से छुट्टी भी हो गई थी। 

ऐसे में एक साल बाद फिर से विश्व खिताब जीतने का सपना संजोकर आई हरमनप्रीत कौर भारत के 2017 के वनडे विश्व कप के प्रदर्शन से प्रेरणा लेना चाहती हैं। एकदिवसीय विश्व कप खिताब अपने नाम करने से टीम इंडिया मामूली अंतर से चूक गई थी। ऐसे में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनका ध्यान इस सप्ताह शुरु हो रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की ट्राफी उठाने पर है। भारतीय टीम को खिताबी जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। 

टीम इंडिया है जीत की दावेदार 

सोमवार को सिडनी के तारोंगा चिड़ियाघर में कप्तानों के लिए रखे गये विशेष मीडिया कार्यक्रम में  कहा कि भारतीय टीम पिछले पिछले तीन वर्षों के अनुभव का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रही है, हर कोई सकारात्मक है। अगर हम खिताब जीतते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि होगी, साल 2017 के विश्व कप में हमें जो प्रतिक्रिया मिली उससे मैं आश्चर्यचकित थी। मेरे अभिभावकों ने इस बारे में मुझे नहीं बताया था, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि हम पर किसी तरह का दबाव आये।  हरमनप्रीत ने खुद टीम इंडिया को जीत का दावेदार बताते हुए कहा, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'

मिताली और झूलन की खलेगी कमी

इस बार भारतीय टीम के साथ मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में उनके बगैर खेलने के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, 'हमें उनके अनुभव की कमी खलती है, लेकिन इन युवा खिलाड़ियों ने अपना कौशल और क्षमता दिखाई है।' उन्होंने आगे कहा, दो साल पहले मैं टीम में सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक थी लेकिन अब सबसे अनुभवी खिलाड़ी हूं। मेरी टीम के खिलाड़ी कभी यह जाहिर नहीं होने देते कि वे युवा हैं। वे वैसा प्रदर्शन कर रहे जैसा हमें उम्मीद है। टीम लय में है और हम यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि थोड़ी जिम्मेदारी से क्या कर सकते हैं।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया करेगी आगाज

भारतीय टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए में जगह मिली है। जहां उसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश से लीग दौर में दो-दो हाथ करने है। ग्रुप की टॉप टू टीमों को 5 मार्च को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का आगाज 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करेगी। इसी मैच के साथ ही टूर्नामेंट भी शुरू होगा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल