लाइव टीवी

ICC WTC Points Table: विंडीज को रौंदकर तीसरे नंबर पर पहुंचा इंग्‍लैंड, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव

Updated Jul 21, 2020 | 08:27 IST

England climbs to third spot: इंग्‍लैंड ने दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 113 रन से मात देकर टेस्‍ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इंग्‍लैंड आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड ने दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 113 रन के विशाल अंतर से मात दी
  • इंग्‍लैंड की टीम आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंची
  • भारतीय टीम आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर बरकरार

दुबई: बेन स्‍टोक्‍स के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्‍लैंड ने सोमवार को दूसरे टेस्‍ट के पांचवें व अंतिम दिन वेस्‍टइंडीज को 113 रन के विशाल अंतर से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। थ्री लायंस द्वारा मिले 312 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम की पारी महज 198 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम की जीत में बेन स्‍टोक्‍स और स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने अहम भूमिका निभाई। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम टेस्‍ट 24 जुलाई से मैनचेस्‍टर में ही खेला जाएगा।

बता दें कि वेस्‍टइंडीज की टीम अगर मौजूदा सीरीज ड्रॉ कराने में भी कामयाब रही, तो विज्‍डन ट्रॉफी उसके पास रहेगी क्‍योंकि पिछले साल उसने इंग्‍लैंड को उसके घर में मात दी थी। पता हो कि इंग्‍लैंड ने सोमवार को अपनी पारी 37/2 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। बेन स्‍टोक्‍स ने 57 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से तेजतर्रार नाबाद 78 रन बनाए। इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी 129/3 के स्‍कोर पर घोषित की थी। फिर मेहमान टीम पूरे दिन बल्‍लेबाजी करने में कामयाब नहीं हुई और सीरीज 1-1 से बराबर हुई।

यह जीत इंग्‍लैंड के लिए बेहद खास रही। सीरीज में बराबरी करने के अलावा आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में वह एक स्‍थान की छलांग के साथ तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। इंग्‍लैंड के आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में 11 टेस्‍ट में 6 जीत के साथ 186 अंक हो गए हैं और अब वह भारत (360 अंक) व ऑस्‍ट्रेलिया (296 अंक) से पीछे है। इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड को पीछे छोड़ा, जिसके 7 मैचों में तीन जीत के साथ 180 अंक हैं। वहीं वेस्‍टइंडीज की टीम सातवें स्‍थान पर है।

देखिए आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका का हाल

टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ नतीजा नहीं अंक
भारत 09 7 2 0 0 0 360
ऑस्‍ट्रेलिया 10 7 2 0 1 0 296
इंग्‍लैंड 11 6 4 0 1 0 186
न्‍यूजीलैंड 07 3 4 0 1 0 180
पाकिस्‍तान 05 2 2 0 1 0 140
श्रीलंका 04 1 2 0 1 0 80
वेस्‍टइंडीज 04 1 3 0 0 0 40
दक्षिण अफ्रीका 07 1 6 0 0 0 30
बांग्‍लादेश 03 0 3 0 0 0 00

अंक तालिका सिस्‍टम

दरअसल विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका प्रणाली के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 अंक, टाई होने पर 30 अंक और ड्रॉ के 20 अंक मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी अंक नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई होने पर 20 अंक और ड्रॉ होने पर 13 अंक होंगे।

चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 अंक, टाई होने पर 15 अंक और मैच ड्रॉ होने पर 10 अंक होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई होने पर 12 अंक और ड्रॉ होने पर आठ अंक होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे अंक मिलेंगे।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल