लाइव टीवी

टीम इंडिया को चिढ़ाने वाला है न्यूजीलैंड के कप्तान का बयान, जानिए मैच ड्रॉ कराने के बाद उन्होंने ऐसा क्या कहा

Updated Nov 29, 2021 | 21:30 IST

India vs New Zealand 1st test draw, Kiwi captain Kane Williamson's post match statement: भारत को जीत से दूर करते हुए कानपुर टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल करने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अपने बयान में क्या कुछ कहा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
India vs New Zealand 1st test: केन विलियमसन
मुख्य बातें
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ
  • न्यूजीलैंड ने अंतिम दिन संयमित बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीतने नहीं दिया
  • मैच के बाद केन विलियमसन का बयान चिढ़ाने से कम नहीं था

India vs New Zealand 1st test, Kane Williamson statement: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। एक शानदार टेस्ट मैच पिच पर खेले गए मुकाबले का रोमांच अंतिम दिन के अंतिम क्षणों तक जारी रहा। अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन चाहिए थे लेकिन उनके बल्लेबाजों ने गजब का धैर्य दिखाया और मैच को अंत तक खींचा, उनके 9 विकेट गिर गए थे लेकिन अंतिम विकेट नहीं गिरने दिया और लगभग भारत के हाथों में आ चुकी जीत को छीन लिया। मैच के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) ने जो बयान दिया वो टीम इंडिया को चिढ़ाने से कम नहीं था।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले टेस्ट में ड्रॉ के बाद इस नतीजे को ‘शानदार नतीजा’ करार दिया क्योंकि दौरे के लिए उनकी टीम की तैयारी पर्याप्त नहीं थी। दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने के एक दिन बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंची थी। टेस्ट श्रृंखला से पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली गई जिसे भारत ने 3-0 से जीता।

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब जीत की संभावना खत्म हो जाती है तो ड्रॉ अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है जिसके लिए प्रयास किया जाता है।पर्याप्त तैयारी का मौका नहीं मिलने के बाद कई खिलाड़ियों ने बहुमूल्य योगदान दिया। हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें।’’

सिर्फ एक गेंद दूर था नतीजा लेकिन..

उन्होंने कहा, ‘‘नतीजा सिर्फ एक गेंद दूर था लेकिन अंत में रचिन (रविंद्र) ने अपने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और एजाज (पटेल) ने भी अंतिम कुछ ओवरों में बल्ले से काफी प्रतिबद्धता दिखाई जिसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच समाप्त हो गया।’’ भारत में जन्में दोनों खिलाड़ियों एजाज और रविंद्र ने शानदार जज्बा दिखाते हुए भारतीय स्पिनरों से आठ से अधिक ओवर तक सफलता से महरूम रखा और न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया।

विलियमसन ने कहा, ‘‘रोशनी कम हो रही थी और हमारे नौ विकेट गिर गए थे और इस तरह की चीजें टेस्ट मैच को शानदार बनाती है और इससे काफी भावनाएं जुड़ी होती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल मैच संतुलित था और हमारे लिए पारंपरिक धारणा वाला टेस्ट क्रिकेट था, पूरे दिन बल्लेबाजी करो और मैच ड्रॉ कराओ, जो हाल के समय में अधिक नजर नहीं आता इसलिए यह काफी मजेदार रहा।’’

क्या लक्ष्य हासिल करने के बारे में न्यूजीलैंड ने सोचा था?

यह पूछने पर कि क्या न्यूजीलैंड ने 284 रन के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में सोचा था तो कप्तान ने कहा, ‘‘हमें पता था कि तीनों नतीजे संभव हैं। खुद को लक्ष्य का पीछा करने का मौका देना और काफी जल्दी लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करके मुसीबत में फंसने में काफी अंतर होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह मैच को अंत तक ले जाने से जुड़ा था और इसके बाद अगर हम करीब पहुंचते और सही स्थिति में होते तो प्रयास कर सकते थे लेकिन अंत में हम ऐसी स्थिति में नहीं थे।’’

ये कुल मिलाकर शानदार मैच रहा

विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पूरे दिन उन्हें काफी दबाव में डालकर रखा। यह पूछने पर कि पांचवें दिन भी ग्रीन पार्क के विकेट पर बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं होने से क्या वह हैरान थे तो विलियमसन ने कहा, ‘‘विकेट अधिक नहीं टूटा था लेकिन मैच में नतीजा निकलना बेहद करीब था। यह कुल मिलाकर शानदार मैच रहा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल