- टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 2021 - टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच
- कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-श्रीलंका पहला टी20
- भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की
कोलंबो: आज भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की और अब उसका लक्ष्य टी20 इंटरनेशनल सीरीज को भी जीतने का होगा। हालांकि, दासुन शनाका की अगुवाई में श्रीलंका ने तीसरे व अंतिम वनडे मैच को जीतकर अपना खोया विश्वास हासिल किया और वह इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
भारत का श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 13 मुकाबले अपने नाम किए है। भारतीय टीम की कोशिश पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर मेजबान टीम पर दबाव बनाने की होगी। फैंस को उम्मीद है कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच रोमांचक होगा। चलिए आपको इस मैच से जुड़ी अहम बातें बताते हैं।
कब व कहां खेला जाएगा भारत VS श्रीलंका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच (India vs Sri Lanka 1st T20I Schedule)
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 25 जुलाई (रविवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 8 बजे से शुरू होगा।
भारत-श्रीलंका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारत में टीवी पर लाइव कब और कहां देखें (IND vs SL 1st T20I Live telecast in India)
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 25 जुलाई को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में आप शाम 8 बजे से देख सकेंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण भारतीय फैंस सोनी टेन (Sony Ten) के तमाम चैनलों पर इंग्लिश व हिंदी कमेंट्री के अलावा कुछ अन्य भाषाओं में भी देख पाएंगे।
भारत में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां पर देख सकते हैं? (Online Live streamng of SL vs IND 1st T20I match)
श्रीलंका और मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (Sony LIV) पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की सभी ताजा ऑनलाइन अपडेट्स, स्कोर और दिलचस्प न्यूज आप Times Now Hindi के क्रिकेट पेज पर भी देख पाएंगे।