लाइव टीवी

81/8, IND vs SL: तीसरे टी20 में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन, जानिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बिखरी पारी

Updated Jul 29, 2021 | 21:55 IST

India vs Sri Lanka third T20I, Fall of Wickets: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया का बुरा हाल हो गया। कोलंबो में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने कैसे बंटाधार किया, देखिए फॉल ऑफ विकेट्स।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारत-श्रीलंका तीसरा टी20 मैच
मुख्य बातें
  • श्रीलंकाई टीम ने तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को कर दिया हैरान-परेशान
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक
  • भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 81 रन ही बना सकी

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया टी20 का तीसरा व निर्णायक मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरी थी लेकिन उसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जो हाल किया वो चौंकाने वाला था। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कुछ ही देर बाद ये फैसला हर मायने में गलत दिखने लगा। श्रीलंका ने भारतीय टीम को 20 ओवर में कुल 81 रन ही बनाने दिए और इस दौरान 8 विकेट गिरा दिए।

मैच में टीम इंडिया जब बैटिंग करने उतरी तो कप्तान शिखर धवन के साथ युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवड़ पिच पर थे। पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर डि सिल्वा ने कप्तान शिखर धवन को आउट कर दिया, वो खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद ये सिलसिला थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार जारी रहा और भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 81 रन ही बना सकी। बस गनीमत इतनी रही कि टीम इंडिया ऑलआउट नहीं हुई।

तीसरे टी20 में कुछ इस तरह भारतीय पारी ध्वस्त हुई

पहला विकेट - शिखर धवन (0 रन) - 0.4 ओवर, स्‍कोर 5/1

दूसरा विकेट - देवदत्‍त पडिक्‍कल (9 रन) - 3.6 ओवर, स्‍कोर 23/2

तीसरा विकेट - संजू सैमसन (0 रन) - 4.4 ओवर, स्‍कोर 24/3

चौथा विकेट - रुतुराज गायकवाड़ (14 रन) - 4.6 ओवर, स्‍कोर 25/4

पांचवां विकेट - नितीश राणा (6 रन), 8.6 ओवर, स्‍कोर 36/5

छठा विकेट - भुवनेश्‍वर कुमार (16 रन), 14.5 ओवर, स्‍कोर 55/6

सातवां विकेट - राहुल चाहर (5 रन), 15.6 ओवर, स्‍कोर 62/7

आठवां विकेट - वरुण चक्रवर्ती (0 रन), 16.4 ओवर, स्‍कोर 63/8

भारतीय टी20 इतिहास का न्यूनतम स्कोर कितना है?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर टीम इंडिया के न्यूनतम स्कोर की बात करें तो गुरुवार को भारत अपने उस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ने से बच गया। भारत का सबसे छोटा टी20 स्कोर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में आया था जब टीम इंडिया 17.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई थी। गुरुवार का स्कोर अब इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर आ गया है, ये हैं भारत के पांच सबसे न्यूनतम टी20 स्कोर..

74 रन - 17.3 ओवर में - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (मेलबर्न, 2008)

79 रन - 18.1 ओवर में -  न्यूजीलैंड के खिलाफ (नागपुर, 2016)

81/8 - 20 ओवर में - श्रीलंका के खिलाफ (कोलंबो, 2021)

92 रन - 17.2 ओवर में - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (कटक, 2015)

101 रन - 18.5 ओवर में - श्रीलंका के खिलाफ (पुणे, 2016)

इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने किया कमाल

भारतीय टीम का इतना बुरा हाल करने का श्रेय जाता है श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस स्पिनर ने अपने 4 ओवरों में कुल 9 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके। उन्होंने गायकवाड़, सैमसन, भुवनेश्वर कुमार और वरुण चक्रवर्ती को आउट किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल