लाइव टीवी

अब शुभमन गिल इंग्लैंड में खेलेंगे काउंटी क्रिकेट, इस टीम की जर्सी पहनने वाले होंगे तीसरे भारतीय

Updated Aug 25, 2022 | 00:23 IST

Shubman Gill to play County Cricket: युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे। वह काउंटी के बचे हुए सत्र में ग्लेमोर्गन का हिस्सा बनेंगे।

Loading ...
शुभमन गिल
मुख्य बातें
  • शुभमन अब तक 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं
  • उन्होंने 11 टेस्ट में 579 और 9 वनडे में 499 रन जुटाए हैं
  • गिल ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था

स्वानसी: भारत के प्रतिभाशाली क्रिकेटर शुभमन गिल इंग्लिश काउंटी के बचे हुए सत्र में ग्लेमोर्गन का प्रतिनिधित्व करेंगे। चेतेश्वर पुजारा के अलावा कई अन्य भारतीय क्रिकेटर इस समय ब्रिटेन में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। गिल ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में लगातार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार हासिल किया था। उन्होंने अभी तक भारत के लिये 11 टेस्ट और नौ वनडे खेले हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शुभमन गिल

गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले छह 50 ओवर के मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। वह भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार गिल वीजा मंजूरी मिलने के अनुसार ही ग्लेमोर्गन के लिये बचे हुए काउंटी सत्र में खेलेंगे। ग्लेमोर्गन इंग्लिश काउंटी के डिवीजन दो में खेलता है।

ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय होंगे गिल

मौजूदा सत्र में पुजारा (ससेक्स), कृणाल पंड्या (चोटिल, वारविकशर), मोहम्मद सिराज (वारविकशर), नवदीप सैन (केंट), उमेश यादव (मिडिलसेक्स), वाशिंगटन सुंदर (चोटिल, लंकाशर) सभी प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए प्रतियोगिताओं में खेल चुके हैं। गिल ग्लेमोर्गन की जर्सी पहनने वाले तीसरे भारतीय होंगे। उनसे पहले पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री (1987-1991) और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (2005) इस टीम के लिये खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड पिता को समर्पित किया, शतक बनाने पर जानिए क्‍या कहा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल