लाइव टीवी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उठाया ऐसा कदम, अब भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का होना बहुत मुश्किल

Updated Dec 02, 2021 | 21:57 IST

India tour of South Africa 2021: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा अब होता मुमकिन नहीं दिख रहा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक ताजा फैसला लिया है जिसने शंका और बढ़ा दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
मुश्किल में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
मुख्य बातें
  • मुश्किल में भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ताजा कदम ने उठाए सवाल
  • ओमीक्रॉन वेरिएंट की वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उठाया नया कदम

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक दौर के घरेलू मैच स्थगित कर दिए हैं जिसके इस महीने होने वाले भारत के दौरे को लेकर चिंता बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा जो यहां 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ शुरू होना है।

दक्षिण अफ्रीका में कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन के पाए जाने के बाद भारत श्रृंखला पर संदेह के बादल छा गए हैं। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिविजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू श्रृंखला के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे।’’

बोर्ड ने कहा, ‘‘यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है।’’

अगर भारतीय श्रृंखला होती है तो यह कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी। बोर्ड ने कहा, ‘‘सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा। साथ ही इसी सप्ताहांत होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल