लाइव टीवी

कंगारू कोच लैंगर ने जताया भरोसा, तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं डेविड वॉर्नर 

Updated Jan 05, 2021 | 08:44 IST

भारत के खिलाफ सिडनी में 7 जनवरी से खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने डेविड वॉर्नर की फिटनेस पर अपडेट जारी की है।

Loading ...
डेविड वॉर्नर
मुख्य बातें
  • कंगारू कोच जस्टिन लैंगर ने तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर के खेलने के बारे में अपडेट जारी किया है
  • तीसरे टेस्ट में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेंगे कंगारू
  • वॉर्नर की फिटनेस में है थोड़ी कसर, लेकिन पुकोवस्की को खेलने के लिए मिली हरी झंडी

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के 7 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे और अहम मुकाबले से पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनर डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर असमंजस की स्थिति में है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ग्रोइन इंजरी का शिकार होने वाले वॉर्नर अबतक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सारे बल्लेबाजी समीकरण धराशाई हो गए। 

तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हो जाएंगे वॉर्नर
ऐसे में तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले वॉर्नर की फिटनेस को लेकर कंगारू कोच जस्टिन लैंगर ने अपडेट जारी किया है। लैंगर ने इस बारे में कहा, आशा है कि डेविड तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। वो एक जुझारू और लड़ाकू खिलाड़ी हैं, हैं या नहीं? मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि वो तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। अब तक तो सबकुछ सही दिशा में बढ़ता दिख रहा है। वो तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त लग रहे हैं। उन्हें प्रतिस्पर्धा पसंद है और टेस्ट क्रिकेट खेलना भी उन्हें पसंद है। आज दोपहर(मंगलवार को) हम अभ्यास के दौरान उनकी फिटनेस का आकलन करेंगे।'

लाल गेंद से नहीं खेलने का नहीं होगा नुकसान
लाल गेंद से लंबे समय से वॉर्नर के नहीं खेलने के सवाल पर लैंगर ने कहा,' वॉर्नर ने पिछले 12 महीने में बहुत सी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेली है वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनका अनुभव उन्हें इससे उबरने में मदद करेगा।' 

वॉर्नर के लिए मैदान पर रहेंगी कुछ पाबंदियां 
वॉर्नर की विकेटों के बीच तेजी से भागने की क्षमता के बारे में लैंगर ने कहा, वॉर्नर की बल्लेबाजी ठीक होगी लेकिन इस दौरान उन्हें मैदान पर कुछ अलग तरह के पलों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि फील्डिंग के दौरान उन्हें स्लिप्स में तैनात किया जाए। साल 2019 में एशेज के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए उन्होंने कई शानदार कैच लिए थे। वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वो थोड़े से दर्द के साथ इस मैच में खेलेंगे जैसा कि कई क्रिकेट खिलाड़ी कर चुके हैं। वो ऐसा करने को भी तैयार हैं और आशा करता हूं कि इससे कोई ज्यादा नुकसान नहीं होगा।'

दोबारा चोटिल होना का नहीं उठाएंगे जोखिम
उन्होंने आगे कहा, अहर हम ऐसा सोचें कि हम वॉर्नर को दोबारा चोटिल करने का जोखिम उठा रहे हैं तो हम ऐसा नहीं करेंगे। वो रिहैब की अच्छी प्रक्रिया से गुजरें हैं। उन्हें मैदान में थोड़ा सी पाबंदियों के साथ रहना होगा। उन्होंने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है ऐसे में उन्हें परेशानी हो सकती है लेकिन हम उन्हें दोबारा चोटिल करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।'

लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की भी पुष्टि की कि न्यूरोलॉजिस्ट ने विल पुकोवस्की को भी खेलने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। भारत के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के दौरान वो कन्कशन का शिकार हो गए थे। लैंगर ने कहा, पुकोवस्की कन्कशन से पूरी तरह उबर गए हैं और तीसरे टेस्ट में वो चयन के लिए उपलब्ध होंगे। जो बर्न्स को पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल