- भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज सीरीज के दूसरे टी20 में भिड़ेंगी
- टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है ये सीरीज, पहला मुकाबला गंवा चुकी है टीम इंडिया
- भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण जानें कब और कहां देखें
IND vs AUS Live Streaming, India vs Australia Asia Cup 2022 Live Cricket Score Streaming Online (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर स्ट्रीमिंग): भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को खराब गेंदबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा था। जीत के लिए मिले 209 रन के बड़े लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। ऐसे में टी20 विश्व कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम का इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मैच कब खेला जाएगा? (When will IND vs AUS 2nd T20I match be played?)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 23 सितंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा? (Where will IND vs AUS 2nd T20I match be played?)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा? (IND vs AUS Match start timing)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा (IND vs AUS Live telecast)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Where to watch India vs Australia 2nd T20I Live streaming)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकेंगे।