लाइव टीवी

IND vs ENG, 1st Test, Day-4: ड्राइविंग सीट पर इंग्‍लैंड, टीम इंडिया को आखिरी दिन करिश्‍मे की जरूरत

Updated Feb 08, 2021 | 17:37 IST

IND vs ENG, Chennai Test: टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच पहले टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल रोमांच से भरा रहा। इंग्‍लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्‍य रखा है।

Loading ...
शुभमन गिल
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 381 रन की दरकार
  • इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर सिमटी, अश्विन ने झटके 6 विकेट
  • टीम इंडिया ने दूसरी पारी में गंवाया रोहित शर्मा का महत्‍वपूर्ण विकेट

चेन्‍नई: टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच सोमवार को चेन्‍नई में चल रहा पहला टेस्‍ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्‍लैंड ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्‍य रखा है। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन स्‍टंप्‍स तक 13 ओवर में एक विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 15* और चेतेश्‍वर पुजारा 12* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 381 रन की दरकार है जबकि इंग्‍लैंड की टीम जीत से 9 विकेट दूर है।

420 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही। रोहित शर्मा (12) को जैक लीच ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। इसके बाद गिल और पुजारा ने स्‍टंप्‍स तक भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 14 रन की साझेदारी हुई है। इंग्‍लैंड की तरफ से एकमात्र विकेट जैक लीच को मिला।

अश्विन की फिरकी का जादू

इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर ऑलआउट की। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड की पहली पारी 578 रन पर ऑलआउट हुई। वहीं टीम इंडिया की पहली पारी 95.5 ओवर में 337 रन पर सिमटी। मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 241 रन की बढ़त मिली थी।

इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में शुरूआत टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बिगाड़ी। उन्‍होंने पारी की पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्‍स को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया। अश्विन 114 साल के टेस्‍ट इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिसने पारी की पहली गेंद पर विकेट झटका। इसके बाद अश्विन ने डॉम सिबले (16) को पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। इशांत शर्मा ने डान लॉरेंस (18) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके अपना 300वां शिकार पूरा किया। वह ऐसा कमाल करने वाले भारत के छठे जबकि तीसरे तेज गेंदबाज बने।

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्‍टोक्‍स (7) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को चौथी सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश कप्‍तान जो रूट (40) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इंग्‍लैंड को पांचवां झटका दिया।

इसके बाद ओली पोप (28), जोस बटलर (24) और डॉम बेस (25) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर इंग्‍लैंड की बढ़त 400 पार करने में मदद की। शाहबाज नदीम ने पोप और बटलर को अपना शिकार बनाया जबकि अश्विन ने बेस को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके अपना चौथा शिकार बनाया। अश्विन ने फिर जोफ्रा आर्चर (5) और जेम्‍स एंडरसन को आउट करके इंग्‍लैंड की पारी का अंत किया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। शाहबाज नदीम को दो सफलता मिली। इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के खाते में एक-एक विकेट आया।

टीम इंडिया की पारी का हाल

टीम इंडिया ने चौथे दिन अपनी पारी 257/6 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। रविचंद्रन अश्विन (31) और वॉशिंगटन सुंदर ने पहले घंटे में संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। सुंदर ने इस बीच अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। जैक लीच ने अश्विन को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का सातवां विकेट झटका।

जैक लीच ने शाहबाज नदीम को खाता भी नहीं खोलने दिया और जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को 9वां झटका दिया। जेम्‍स एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह को बेन स्‍टोक्‍स के हाथों कैच आउट कराकर भारत की पारी का अंत किया। वॉशिंगटन सुंदर 138 गेंदों में 12 चौके और दो छक्‍के की मदद से 85 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से डॉम बेस ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट झटके। जैक लीच, जोफ्रा आर्चर और जेम्‍स एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले रिषभ पंत (91) और चेतेश्‍वर पुजारा (73) के अलावा कोई भारतीय बल्‍लेबाज क्रीज पर ज्‍यादा समय नहीं बिता पाया। ओपनर रोहित शर्मा (6) आउट होने वाले पहले बल्‍लेबाज रहे, जिन्‍हें जोफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद आर्चर ने शुभमन गिल (29) को एंडरसन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। यहां से डॉम बेस की फिरकी का जादू चला, जिन्‍होंने कप्‍तान विराट कोहली (11), अजिंक्‍य रहाणे (1), चेतेश्‍वर पुजारा और रिषभ पंत को अपना शिकार बनाया। पं‍त ने 88 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 91 रन बनाए। वहीं पुजारा ने 143 गेंदों में 11 चौके की मदद से 73 रन बनाए।

इंग्‍लैंड की पहली पारी

वहीं टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड ने कप्‍तान जो रूट (218) के दोहरे शतक और डॉम सिबले (87) व बेन स्‍टोक्‍स (82) की उम्‍दा पारियों की बदौलत पहली पारी में 578 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को तीन-तीन विकेट मिले। शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा के खाते में दो-दो विकेट आए।

दोनों  टीमें इस प्रकार हैं:

भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, रिषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

इंग्‍लैंड - डॉम सिबले, रोरी बर्न्‍स, डान लॉरेंस, जो रूट (कप्‍तान), बेन स्‍टोक्‍स, ओली पोप, जोस बटलर, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्‍स एंडरसन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल