- भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट
- टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है
- फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं
अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में भिड़ने के लिए तैयार हैं। यह डे-नाइट टेस्ट होगा। दोनों टीमें फिलहाल चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से अपने नाम किया था वहीं भारत ने दूसरे टेस्ट में 317 रन से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच होने वाला तीसरा काफी अहम है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड सीरीज के बाद ही आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी टीम का पता चलेगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को जहां कम से कम एक और मैच जीतना होगा और एक ड्रॉ कराना होगा जबकि इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे।
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच?
दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार 24 फरवरी से रविवार 28 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच?
दोनों देशों के दरमियान यह डे-नाइट टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
दोनों देशों के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के तीसरा टेस्ट की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar एप पर देख सकते हैं। साथ ही आप www.timesnowhindi.com पर भी ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकेंगे।