लाइव टीवी

IND vs NZ 2nd T20I: आज भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

Updated Nov 21, 2022 | 10:03 IST

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जानिए, इस मैच की पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट।

आज भारत और न्यूजीलैंड की तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ंत होगी। दोनों टीमें माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर टकराएंगी। स्थानीय समयानुसार मैच रात साढ़े सात बजे से शुरू होगा। वहीं, भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। वेलिंगटन में शुरुआती मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए बेताब होंगे। भारत और न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप 2022 के बाद यह पहली सीरीज है। दोनों टीमें सेमफाइनल से बाहर हो गई थीं और अब नई शुरुआत करने की फिराक में होंगी।

India vs New Zealand 2nd T20 Match Live Score: Watch Live Scorer card Here

कैसी होगी बे ओवल की पिच (IND vs NZ 1st T20I Pitch Report)

बे ओवल में टी20 अंतरराष्ट्रीय में औसत स्कोर 165 है। यहां पिच से ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजों को मदद मिली है। मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है, जो बल्लेबाजों के लिए सोने पर सुहागा है। हालांकि, गेंदबाजों को भी बे ओवल की परिस्थितियों से सहायता मिलती है। ठंड और हवा के कारण तेज गेंदबाज यहां घातक साबित हो सकते हैं। इस मैदान पर पिछले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। भारत ने इस स्टेडियम में एकमात्र टी20 मैच साल 2020 में खेला था और विजयी परचम फहराया। 

कैसा होगा माउंट मॉन्गनुई का मौसम (Today Mount Maunganui Weather)

भारत और न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई में होने वाले मैच में मौसम विलेन बन सकता है। दोनों टीमों के खिलालड़ी जब मैदान पर उतरेंगे तो बारिश खलल डाल सकती है। एक्यू वेदर के मुताबिक, मौसम के कारण मैच बाधित होने की बहुत ज्यादा संभावना है। दूसरे टी20 में 50% प्रतिशत से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। अगर मैच के समय बारिश आकर रुक जाती है तो ओवरों में कटौती की जा सकती है। माउंट मॉन्गनुई में रविवार को तापमान के 16-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मैच के दौरान लगभग 70-80 प्रतिशत तक उमस रह सकती है।

India vs New Zealand T20 Live Streaming, Weather Update: Watch here

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल