लाइव टीवी

IND vs NZ 2nd T20 Match: जानें कब और कहां देख सकते है भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच

Updated Nov 22, 2022 | 13:01 IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच तो रद्द हो गया। आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
कब होगा भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच
मुख्य बातें
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच
  • पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हुआ
  • तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की है सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। तीन टी20 मैचों की इस सीरीज के अब दूसरे मुकाबला का फैंस और टीम इंतजार कर रहे होंगे। आइए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। यहां देखें आप कहां मैच का सीधा लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

India vs New Zealand 3rd T20 Match Live Score Streaming: Watch Live Score card Here

भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं?

India vs New Zealand के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण आप डीडी स्‍पोर्ट्स पर देख सकते हैं। 

भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

India vs New Zealand के बीच दूसरे टी20 मैच की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

India vs New Zealand 3rd T20 Live Streaming, Weather Update: Watch here

कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला?

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को न्यूजीलैंड में माउंट मोंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

भारत में कितने बजे देखा जा सकेगा भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20?

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

क्या कहता है भारत-न्यूजीलैंड के वेन्यू माउंट मोंगानुई का मौसम?

पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने केे बाद फैंस में चिंता होगी कि दूसरा मुकाबले के वेन्यू पर मौसम का क्या हाल है। दूसरा मैच माउंट मोंगानुई में होना है और रविवार को मैच के दिन फिलहाल वहां भी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। तापमान काफी ठंडा रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल