- भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच
- ऑकलैंड में दो भारतीय तेज गेंदबाजों का वनडे में आगाज
- अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को सौंपी गई डेब्यू कैप
India vs New Zealand 1st ODI, Arshdeep Singh, Umran Malik ODI Debut: टी20 क्रिकेट सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं। आज दोनों टीमों के बीच ऑकलैंड में पहले वनडे मैच के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो गया। मैच से पहले एक खास और दिलचस्प चीज देखने को मिली। भारत के दो युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक दोनों को एक साथ वनडे करियर के आगाज का मौका मिला और उन्हें डेब्यू कैप सौंपी गई।
जब पहले वनडे मैच का टॉस हुआ तो कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने ऐलान किया कि टीम में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक, दोनों को मौका दिया जा रहा है, जो कि उनके वनडे करियर का पहला मुकाबला होगा। गौरतलब है कि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज पहले ही कर चुके हैं और अब उनको वनडे में भी मौका मिला है।
IND vs NZ 1st ODI LIVE CRICKET SCORE: भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच का स्कोर यहां क्लिक करके देखें
कई दिग्गजों की गैरमौजूदगी में खेल रही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दोनों तेज गेंदबाजों को डेब्यू देने का अवसर मिल गया है। मैच से पहले कप्तान शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को डेब्यू कैप सौंपी जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
देखिए वो गौरवपूर्ण क्षण जब दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू कैप मिली
कौन हैं उमरान मलिक? (Who is Umran Malik)
अर्शदीप सिंह को तो अब पूरी दुनिया जान चुकी है। टी20 विश्व कप में भी उनका धमाल दिखा। बात करते हैं जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक की जिनका जन्मदिन अभी कुछ ही दिन पहले था। उनका जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर में हुआ था। वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और मौजूदा समय में भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। आईपीएल में उनकी रफ्तार का जलवा देखने को मिला जब लगातार उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलतेे हुए उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं का दिल भी जीता और आज वो भारतीय टीम में हैं। वो इससे पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 विकेट ले चुके हैं। जबकि अपने टी20 करियर (लीग और घरेलू सहित) में वो अब तक 26 मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं।