- भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
- टी20 सीरीज के बाद अब वनडे क्रिकेट की बारी
- शिखर धवन की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी भारतीय वनडे टीम
India vs New Zealand (IND vs NZ) ODI Series Match Schedule, Date, Time: टीम इंंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद 50 ओवर प्रारूप यानी वनडे सीरीज की बारी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। अब वनडे सीरीज में चुनौती थोड़ी अलग होगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय वनडे टीम की कमान अनुभवी बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन के हाथों में है।
शिखर धवन की अगुवाई में भारत ने इससे पहले भी कई मौकों पर सीरीज जीती हैं और एक बार फिर उनसे काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि वो एक युवा टीम के साथ मैदान पर उतरने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलने उतरेगी क्योंकि टी20 सीरीज में हार के बाद अगले साल वनडे विश्व कप को नजर में रखते हुए उसे इस प्रारूप में अपना दम दिखाना होगा वो भी तब जब मुकाबला भारतीय सीनियर्स की गैरमौजूदगी में अपने ही मैदान पर होने जा रहा है। आइए जानते हैं वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज कब से शुरू होगी? (When will India vs New Zealand ODI series begin)
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार को होने जा रहा है।
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम कैसा है? (IND vs NZ ODI series full schedule)
भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच - 25 नवंबर (शुक्रवार) - भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच - 27 नवंबर (रविवार) - भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से
भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच - 30 नवंबर (बुधवार) - भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजे से
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे (India vs New Zealand ODI series venue)
पहला वनडे - ऑकलैंड
दूसरा वनडे - हैमिल्टन
तीसरा वनडे - क्राइस्टचर्च
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज को भारत में कहां पर देख सकेंगे? (IND vs NZ ODI series online live streaming, tv channel telecast)
इस वनडे सीरीज को भारत में फैंस टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे। जबकि इन मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।