लाइव टीवी

टी20 विश्व कप में रिजवान और कोहली के बीच हुई ये मजाकिया बातचीत, पाकिस्तानी विकेटकीपर ने खोला दिलचस्प राज

Virat Kohli and Mohammad Rizwan
Updated Jan 19, 2022 | 10:35 IST

Mohammad Rizwan on Virat Kohli: मोहम्मद रिजवान ने टी20 विश्व कप 2021 में भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ा एक दिलचस्प राज खोला है।

Loading ...
Virat Kohli and Mohammad RizwanVirat Kohli and Mohammad Rizwan
तस्वीर साभार:&nbspANI
विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान।
मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2021 में टकराए थे
  • पाकिस्तानी टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीता था
  • कोहली-पंत ने ही भारत के लिए टिककर रन बनाए थे

पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2021 में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत को सुपर-12 राउंड के मुकाबले में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) में पाकिस्तान के विरुद्ध यह टीम इंडिया की पहली शिकस्त थी। भारत ने मैच में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (79*) और  कप्तान बाबर आजम (68*) की सलामी जोड़ी नाबाद पवेलियन लौटी थी। इस मैच के करीब तीन महीने बाद रिजवान ने अब एक   दिलचस्प राज खोला है।

रिजवान-कोहली के बीच मजाकिया बातचीत

बता दें कि मैच में भारत का शीर्ष क्रम जल्ज ढह गया था। ऐसे में विराट कोहली (59) और ऋषभ पंत (39) ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के दरम्यान 53 रन की अहम साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप के दौरान पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया था और तभी विकेटकीपर रिजवान समेत पाकिस्तान टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और फिर रिव्यू ले लिया गया। इसके बाद रिजवान और कोहली के बीच मजाकिया बाचतीच हुई थी, जिसका पाकिस्तानी विकेटकीपर ने खुलासा किया है। रिजवान ने Paktv.tv को दिए इंटरव्यू में कोहली को बहुत ही शानदार इंसान बताया है।

यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, मोहम्मद रिजवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली और बाबर आजम पीछे छूटे

'10 ओवर में ही सबको आउट करना है?'

रिजवान ने कहा, 'मैच में कुछ चीजें रणनीति का हिस्सा होती हैं। इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर हैं। जब हम क्रिकेट खेलते हैं तो एक परिवार की तरह होते हैं। मुझे याद है कि जब हमने पंत ने रिवर्स स्वीप खेला था तो हमने उसके खिलाफ रिव्यू लिया था। उसी दौरान कोहली ने कहा कि आप क्या कर रहे हैं? 10 ओवर में ही सबको आउट करना है?' रिजवा ने आगे कहा, 'जैसा मैंने बताया कि ये रणनीतियां होती हैं। मैं जब बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरा तब भी मैंने उनसे बात की थी। बाकी बातें चेंजिंग रूम के अंदर हुईं,  जिनको मैच उजागर नहीं कर सकता। लेकिन मैं कह सकता हूं कि कोहली बहुत ही शानदार इंसान हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल