लाइव टीवी

India vs South Africa 1st ODI: जानिए पहले वनडे में कैसे लड़खड़ाई टीम इंडिया, किसने बनाए कितने रन

Updated Jan 19, 2022 | 22:04 IST

India vs South Africa 1st ODI scorecard, Fall of Wickets: पार्ल में खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की पारी कैसे लड़खड़ा गई और किसने कितने रन बनाए, आइए जानते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज - पहला वनडे - पार्ल
  • दक्षिण अफ्रीका ने जीता पहला वनडे, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • धवन और विराट के अर्धशतकों के बावजूद लड़खड़ाई भारतीय पारी

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थीं। भारतीय टीम इस मैच में केएल राहुल की अगुवाई में मैदान पर उतरी थी क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हैं। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 296 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी टीम इंडिया के दो शीर्ष बल्लेबाजों- धवन और विराट ने अच्छी पारियां जरूर खेलीं लेकिन बाकी की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत ने 8 विकेट गंवाते हुए 265 रन बनाए और 31 रन से ये मैच गंवा दिया।

भारतीय टीम के सामने 297 रनों का विशाल लक्ष्य था और टारगेट का पीछा करने जब वे उतरे तो कप्तानी कर रहे केएल राहुल 17 गेंदों में 12 रन बनाकर कैच आउट हो गए। लेकिन इसके बाद दो अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों- शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए टीम को ट्रैक पर लाकर खड़ा किया। दोनों ने अर्धशतक जड़े, हालांकि इन दोनों के आउट होते ही पारी बिखरती चली गई, अंत में शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ और भारत को हार का सामना करना पड़ा।

ऐसा रहा लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोरकार्ड

ओवर 8.3 - केएल राहुल 12 रन - कैच आउट - टीम का स्कोर (46/1)

ओवर 25.3 - शिखर धवन 79 रन - बोल्ड - टीम का स्कोर (138/2)

ओवर 28.2 - विराट कोहली 51 रन - कैच आउट - टीम का स्कोर (152/3)

ओवर 33.5 - श्रेयस अय्यर 17 रन - कैच आउट - टीम का स्कोर (181/4)

ओवर 34.1 - रिषभ पंत 16 रन - स्टंपिंग - टीम का स्कोर (182/5)

ओवर 35.5 - वेंकटेश अय्यर 2 रन - कैच आउट - टीम का स्कोर (188/6)

ओवर 38.3 - आर अश्विन 7 रन - बोल्ड - टीम का स्कोर (199/7)

ओवर 42.2 - भुवनेश्वर कुमार 4 रन - कैच आउट - टीम का स्कोर (214/8)

शार्दुल ठाकुर - 43 गेंदों में नाबाद 50 रन

जसप्रीत बुमराह - 23 गेंदों में नाबाद 13 रन

ये भी पढ़ेंः विराट कोहली का बड़ा धमाका, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने अंत में कोशिश तो की लेकिन ये नाकाफी साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस मैच में लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और एंडील फेलुकवायो ने 2-2 विकेट लिए। जबकि एडेन मार्कराम और केशव महाराज ने 1-1 विकेट झटका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल