लाइव टीवी

IND vs SA 1st T20: आज ऐसी हो सकती है भारत और द.अफ्रीका की प्लेइंग-11

Updated Jun 12, 2022 | 08:20 IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दिल्ली में होने वाले पहले टी20 मैच में कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को उतार सकती है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 की प्लेइंग-11 कैसी होगी (BCCI)
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच आज
  • कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती है?
  • नए कप्तान रिषभ पंत किन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं

आज जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीमें मैदान पर उतरेंगी तो एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जलवा और फैंस के बीच इसका जुनून देखने को मिलेगा। बेशक दिल्ली की गर्मी इस बार सबको कुछ ज्यादा ही परेशान कर रही है, लेकिन फैंस का जोश सातवें आसमान पर है और मैदान खचाखच भरा रहेगा। सभी दर्शकों को सबसे पहले इंतजार होगा उन 11 खिलाड़ियों का जो मैदान पर उतरेंगे। क्या होगी कप्तानों की पसंद?

IND vs SA 2nd T20 Playing 11, Dream11 Prediction, Pitch Report, Live Score: Watch here

टीम इंडिया का कप्तान एक बार फिर बदल चुका है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया तो उनकी जगह केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई लेकिन बुधवार को वो भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। अ्ब पहली बार रिषभ पंत को कप्तानी मिली है और सभी की नजरें होंगी कि वो कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में कैसी प्लेइंग-11 चुनते हैं। सबसे बड़े सवाल होंगे कि चोटिल कुलदीप यादव भी बाहर हो गए हैं और उनका खेला तय माना जा रहा था, ऐसे में उनकी जगह मैदान पर चहल का साथ कौन देगा?

इसके अलावा ओपनिंग को लेकर भी समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि टीम के दो मुख्य ओपनर रोहित और राहुल इस समय टीम में नहीं हैं और शिखर धवन को भी नहीं चुना गया है। इस स्थिति में क्या रुतुराज और ईशान किशन के साथ ही टीम जाएगी या फिर द्रविड़-पंत की कोच-कप्तान जोड़ी किसी नए प्रयोग के साथ मैदान पर उतरेगी।

IND vs SA 1st T20I: यहां क्लिक करके जानिए इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स व अहम जानकारियां

वहीं अगर बात करें दक्षिण अफ्रीकी टीम की तो उनकी तरफ से भी अधिकतर उन खिलाड़ियों को प्लेइंग में मौका दिया जाना तय माना जा रहा है जिन्होंने हाल में आईपीएल में जमकर धमाल मचाया। इनमें सबसे ऊपर जिन दो खिलाड़ियों का नाम है, वो हैं- क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर। अब देखना ये होगा कि केशव महाराज और तबरेज शम्सी में किस गेंदबाज के साथ जाते हैं और क्या तेंबा बावुमा की अगुवाई वाली ये मेहमान टीम रबाडा, नॉर्किया और एनगिडी, तीनों धुरंधर तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी।

ऐसी हो सकती है भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 (IND vs SA 1st T20I Probable playing XI)

टीम इंडिया

ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल।

दक्षिण अफ्रीका

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्किया, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को येनसेन, तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल