नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार 5 जनवरी को असम के गुवाहाटी में होने जा रहा है। नए साल की शुरुआत भारतीय टीम लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली श्रीलंका से करेगी। घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली इस सीरीज का लक्ष्य टीम इंडिया के लिए आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी होगा। टीम इंडिया फिलहाल युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है और विश्व कप के लिए टीम तैयार कर रही है। पूर्व में ये सीरीज भारत और जिंबाब्वे के बीच खेली जानी थी लेकिन जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद ये सीरीज अधर में पड़ गई। ऐसे में बाद में श्रीलंका को भारत का दौरा करने को कहा गया जिसे उसने स्वीकार कर लिया।
सीरीज का ये है कार्यक्रम
सीरीज के तीन मुकाबले 5, 7 और 10 जनवरी को खेले जाएंगे। सीरीज का आगाज गुवाहाटी में होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 तारीख को इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर 10 जनवरी को आयोजित होगा।
कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले
तीनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होंगे।
सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, इसुरू उदाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन रंजीता।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।