- भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
- इन तीन खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
- क्या दूूसरे वनडे में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इस मुकाबले में कुछ ही भारतीय खिलाड़ी रहे जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ऐसे में क्या दूसरे वनडे में टीम में कुछ बदलाव होंगे? सोमवार को तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास सत्र में पसीना बहाया, सवाल यही है कि, क्या इनकी टीम में एंट्री होने वाली है।
टीम में शामिल होने के बाद पृथकवास पूरा कर चुके भारतीय उप-कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सोमवार को नेट सत्र के दौरान प्रैक्टिस की। ये टीम इंडिया के सदस्यों के लिए एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र था क्योंकि टीम ने एक दिन पहले ही मैच खेला था। भारतीय दल में कोविड-19 पॉजिटिव के कुछ मामले सामने आने के बाद अग्रवाल को टीम में जोड़ा गया था।
रोहित शर्मा ने जमाया ऐसा छक्का, ताकते रह गए वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भी अभ्यास सत्र का हिस्सा थे। बीसीसीआई ने क्रिकेटरों की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘‘देखो यहां कौन हैं। तीनों टीम में शामिल हुए और आज अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।’’ भारत ने रविवार को सीमित ओवरों के नये कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पहले एकदिवसीय में छह विकेट से जीत दर्ज की।
पहले मैच में हार के बाद अल्जारी जोसेफ ने बताया कहां हुई वेस्टइंडीज टीम से चूक
तीन मैचों की इस श्रृंखला के दूसरे मैच में इस बात की संभावना है कि अग्रवाल रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे। सीरीज के पहले मैच में रोहित ने इशान किशन के साथ पारी का आगाज किया था।