लाइव टीवी

India vs Zimbabwe 2nd ODI: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत-जिंबाब्वे दूसरे वनडे मैच

Updated Aug 31, 2022 | 12:01 IST

भारत और जिंबाब्वे के बीच वनडे सीरीज दूसरा मैच कब और कहां देखें।

Loading ...
भारत बनाम जिंबाब्वे दूसरा वनडे लाइव स्ट्रीमिंग
मुख्य बातें
  • भारत का जिंबाब्वे दौरा 2022 - वनडे सीरीज
  • दूसरे वनडे मैच का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा
  • टीम इंडिया 6 साल बाद कर रही है जिंबाब्वे का दौरा

भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार को हरारे में हो चुका है। सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। 

पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 40.3 ओवर में 189 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 190 रन के लक्ष्य को 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। ऐसे में टीम इंडिया की नजर शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। आइए जानते हैं ये मुकाबला कब और कहां देख सकते हैं।

भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा? (When will IND vs ZIM 2nd ODI match be played?)

भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 20 अगस्त (शनिवार) को खेला जाएगा।

भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा? (Where will IND vs ZIM 2nd ODI match be played?)

भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

मेजबान जिंबाब्वे और टीम इंडिया के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा? (IND vs ZIM 2nd ODI start timing)

भारत-जिंबाब्वे दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।

जिंबाब्वे और टीम इंडिया के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर प्रसारित होगा (IND vs ZIM 2nd ODI Live telecast)

भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

भारत-जिंबाब्वे पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Where to watch India vs Zimbabwe 1st ODI Live streaming)

भारत और जिंबाब्वे के बीच पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंध‍ित कवरेज आप टाइम्‍सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल