लाइव टीवी

विदेशी दिग्गज का दावा- टीम इंडिया का आक्रमण किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगा

Updated Jul 15, 2020 | 20:12 IST

Graeme Swann on Indian bowling attack: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने भारतीय टीम के बॉलिंग आक्रमण की जमकर तारीफ की है।ट

Loading ...
भारतीय गेंदबाजों की ग्रीम स्वान ने की तारीफ
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान का दावा
  • टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगा
  • कई विदेशी दिग्गज हाल में कर चुके हैं भारतीय बॉलिंग लाइन-अप की तारीफ

कोलकाताः पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग अटैक में काफी बदलाव आया है। एक समय था जब दुनिया की सभी टीमें सिर्फ भारत के बल्लेबाजों से घबराती थीं लेकिन आज वे टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लेकर भी चिंता में रहते हैं। कई दिग्गज इस चीज की तारीफ करते आए हैं। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। स्वान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाला भारतीय गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम को सस्ते में समेटने का दम रखता है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने स्वान पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज में थे जब भारत की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने मेजबानों को पस्त कर दिया था और मिलकर 40 में से 33 विकेट चटकाये थे जिससे टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से वाइटवाश की थी। स्वान ने सोनी टेन के ‘पिट स्टॉप’ चैट शो में कहा, ‘‘मुझे यह शानदार लगा था और मैंने उस समय कहा था कि यह भारतीय टीम इस गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत इस समय दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगी। इस समय वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं इस पर कायम हूं, यह शानदार है।’’

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड पहले टेस्ट पर राय

ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट बहाल करने वाली सीरीज के पहले मैच पर अपनी राय दी। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी। स्वान ने कहा कि इंग्लैंड ने शायद वो श्रृंखला नहीं देखी होगी और उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड को टीम से बाहर रखकर गलत चयन किया। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड तब एशेज खेल रही थी, उन्होंने इसे नहीं देखा होगा। हम वहां थे और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अद्भुत फार्म में था। जसप्रीत बुमराह उस श्रृंखला में शानदार फार्म में था।’’

वेस्टइंडीज को हल्के में लिया

ग्रीम स्वान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हल्के में लिया और उन्होंने गलत टीम चुनी। इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्राड को बाहर कर गलत टीम चयन किया। मैं इसे लगातार कहता रहूंगा। स्टुअर्ट ब्राड को नहीं खिलाकर इंग्लैंड ने अपने पूरे गेंदबाजी आक्रमण को धारहीन बना दिया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल