लाइव टीवी

रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में पहली टी20 सीरीज जीतने के बाद कुछ ऐसा कहा

Updated Nov 20, 2021 | 05:05 IST

Rohit Sharma after victory in second T20I: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा आइए जानते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
रोहित शर्मा
मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
  • टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
  • मैच के बाद रोहित शर्मा दिखे बेहद खुश, कप्तानी में जीती पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद कहा कि ओस के कारण परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं लेकिन पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ये विराट कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में पहली सीरीज जीत है।

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 153 रन ही बनाने दिये। फिर रोहित और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिये 117 रन की भागीदारी निभाकर टीम को आसान जीत की ओर अग्रसर किया। रोहित ने कहा, ‘‘मैच के दौरान (ओस के कारण) परिस्थितयां आसान नहीं थीं। पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम न्यूजीलैंड की काबिलियत जानते हैं। पर हमें अपने स्पिनरों की क्षमता का भी पता है, मैं उनसे कहता रहा कि बस एक विकेट निकालकर हम उन पर लगाम कस सकते हैं। ’’

बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी लाजवाब

उन्होंने ‘बेंच स्ट्रेंथ’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिये मैदान पर खिलाड़ियों पर दबाव बना रहता है। मेरे लिये उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देना अहम था। यह युवा टीम है जिसमें से काफी ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।’’ टी20 श्रृंखला का अंतिम मैच रविवार को कोलकाता में खेला जायेगा तो टीम में बदलाव के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘अभी कुछ नहीं सोचा है, टीम के लिये जो सही होगा, हम करने की कोशिश करेंगे।’’

हर्षल पटेल के बारे में रोहित की राय

हर्षल पटेल ने पदार्पण के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। इस पर रोहित ने कहा, ‘‘हर्षल पटेल कई बार ऐसा कर चुका है, वह कई वर्षों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा है। वह जानता कि वह क्या करना चाहता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल