लाइव टीवी

EXCLUSIVE: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Updated Sep 01, 2021 | 21:09 IST

Ravi Shastri exclusive interview on Times Now Navbharat: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने अपनी किताब की लॉन्च पर टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए अहम मुद्दे उठाए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
रवि शास्त्री

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम ने सीरीज का दूसरा टेस्ट जीतने के बाद बढ़त हासिल की थी लेकिन मेजबान इंग्लिश टीम ने भारत को लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में करारी शिकस्त देकर सीरीज बराबर कर ली। अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार से ओवल के मैदान पर शुरू होने जा रहा है। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री का क्या कहना है। आइए जानते हैं उन्होंने 'टाइम्स नाउ नवभारत' से एक्सक्लूसिव बातचीत में क्या कुछ कहा।

'टाइम्स नाउ नवभारत' की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से खास बातचीत में इंग्लैंड से रवि शास्त्री ने कुछ खास बातें सामने रखीं। उन्होंने टेस्ट सीरीज की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए कहा, "आप बस लॉडर्स के बारे में सोचिए (लॉर्ड्स में भारत ने जीत दर्ज की थी)। पिछले मैच में क्या कुछ हुआ उसे भूल जाइए। हमको अच्छे पल नहीं भूलने चाहिए। खेल में यह सब होता चलता है।’’

लॉर्ड्स में इंग्लैंड का दबदबा था लेकिन..

कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में मिली ऐतिहासिक जीत पर आगे बात करते हुए कहा, ‘‘लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड की टीम का दबदबा भारी था लेकिन वहां हमने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। जहां तक पिछले टेस्ट की बात है तो लीड्स में इंग्लैंड ने अच्छी बॉलिंग की और पहले ही दिन हम पर दबाव बना दिया था। उस टेस्ट में हम टेस्ट के शुरुआती दिन से ही बैकफुट पर आ गए।’’

78 पर ऑलआउट के बाद शानदार वापसी

भारतीय टीम ने पहली पारी में 78 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में 278 रन बना डाले थे। इससे कोच शास्त्री खुश नजर आए। इस बारे में शास्त्री ने कहा, ‘‘हमने दूसरी पारी में जुझारूपन दिखाया, हालांकि मैच की पहली पारी में हम 78 रन पर आउट हुए थे और मैच वहीं पर हमारे हाथ से निकल चुका था।’’

सीरीज अभी खुली है

कोच शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि अभी सीरीज में दो मैच बाकी हैं और कुछ भी हो सकता है। शास्त्री बोले, ‘‘अभी टेस्ट सीरीज बराबरी पर है और हम विदेशी जमीन पर हैं। प्रेशर इंग्लैंड की टीम पर है। अपने देश में जीतने का दबाव ज्यादा होता है। इंग्लैंड की टीम इसी साल जब भारत दौरे पर आई थी तब हमने वो किया जो करना चाहिए था। अब हमको यहां से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल